भदोही: उत्तर प्रदेश के भदोही में विजिलेंस की टीम ने कलेक्ट्रेट के अभिलेखागार में तैनात सहायक अभिलेखपाल को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है. अभिलेखपाल पर आरोप है कि वह फरियादी से नक्शा बनाने के नाम पर रिश्वत ले रहा था. गिरफ्तार किए गए कर्मचारी पर ज्ञानपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: योगी सरकार ने जारी की Ease of Doing Business की रैंकिंग, इन्वेस्टर्स को भाए उन्नाव और कौशांबी


नक्शा बनवाने के नाम पर मांगी रिश्वत
बता दें, भदोही जनपद की कलेक्ट्रेट में अभिलेखागार में तैनात शाहिद अली को विजिलेंस की टीम ने गिरफ्तार किया है. शाहिद अली अभिलेखागार में सहायक अभिलेखपाल के पद पर तैनात है. जानकारी के मुताबिक एक फरियादी उसके पास नक्शा बनवाने के लिए गया था, जिसके एवज में शाहिद अली ने 5 हजार रुपये की डिमांड की थी.


ये भी पढ़ें: मोबाइल बेचने के लिए PM और CM के नाम का इस्तेमाल! मंत्री के भाई के खिलाफ FIR


विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा
रिश्वत मांगने के बाद फरियादी ने इस बात की शिकायत विजिलेंस के एसपी से की. इसके बाद विजिलेंस की एक टीम गठित की गई और शाहिद अली को 5 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए टीम ने रंगे हाथ पकड़ लिया. अब उस पर ज्ञानपुर में केस दर्ज कर लिया गया है.


WATCH LIVE TV