भारत बंद: CM योगी ने जारी किए निर्देश, बोले- शांति व्यवस्था बनाए रखना सरकार की जिम्मेदारी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने कहा कि प्रदेश में शान्ति व्यवस्था बनाए रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसलिए सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए जाएं. साथ ही किसानों के साथ किसी तरह का दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए.
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को आज के प्रस्तावित भारत बंद के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आम जनता को किसी भी तरह की असुविधा न होनी चाहिए. प्रदेश में शान्ति व्यवस्था बनाए रखना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसलिए सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए जाएं. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के साथ दुर्व्यवहार नहीं होना चाहिए.
QnA: कहा जा रहा है कि आंदोलन सिर्फ पंजाब के किसानों का है? जानिए असल वजह
किसानों के हित में कार्य कर रही सरकार
सरकारी बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के हित और उनके कल्याण की दिशा में केन्द्र एवं राज्य सरकार लगातार कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि, प्रस्तावित भारत बन्द से किसान दिशा से भ्रमित न हों. उन्होंने अधिकारियों से स्थानीय स्तर पर किसान संगठनों और उनके प्रतिनिधियों से बातचीत कर उन्हें नए कृषि कानूनों के प्रावधानों की जानकारी देकर उनकी समस्याओं का समाधान करने को कहा.
WATCH LIVE TV