Elvish Yadav: 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर और मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव को राजस्‍थान से गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि बाद में एल्विश यादव को छोड़ दिया गया. बताया जा रहा है कि राजस्‍थान में विधानसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वाहन चेकिंग के दौरान एल्विश से पूछताछ 
ऐसे में राजस्‍थान पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पंजाब नंबर की गाड़ी आती देख कोटा पुलिस ने उसे रोक लिया. कार में लगभग तीन से चार लोग सवार थे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूछताछ के बाद एल्विश यादव को थोड़ी ही देर में छोड़ दिया गया. 


नोएडा पुलिस कर रही जांच 
वहीं, कोटा पुलिस ने इसकी जानकारी नोएडा पुलिस को भी दे दी है. बता दें कि नोएडा पुलिस ही रेव पार्टी के आरोप में एल्विश यादव के खिलाफ दर्ज मामले की जांच कर रही है. नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी का खुलासा किया था. इसमें पता चला था कि रेव पार्टी मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव द्वारा आयोजित की गई थी. नोएडा पुलिस ने एल्विश यादव समेत 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. 


नोएडा पुलिस से बातचीत के बाद छोड़ा 
कोटा पुलिस के मुताबिक, कार में एल्विश यादव भी था. नोएडा के संबंधित थाने के डीसीपी से बातचीत की गई. इस पर नोएडा पुलिस ने बताया कि अभी एल्विश यादव वांटेड नहीं है, इसके बाद ही एल्विश यादव को आगे जाने दिया गया. 


Watch: एल्विश यादव रेव पार्टी केस में DCP ने बताया- क्या है पूरा मामला