बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर (Bijnor News)में बदमाश आदित्य राणा उर्फ रवि (Aditya Rana Encounter) और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें आदित्य राणा ढेर हो गया. इस मुठभेड़ में कई पुलिसकर्मी भी घायल हो गए. जिनका इलाज चल रहा है. आदित्य राणा लंबे समय से फरार चल रहा था. पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए  2.50 का इनाम घोषित किया था. आदित्य पिछले कई सालों से पुलिस व खुफिया तंत्र के लिए सिरदर्द बना हुआ था. वह कई जिलों की पुलिस, एटीएस सहित कई खुफिया तंत्र की पकड़ से कोसों दूर चल रहा था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला? 
मामला स्योहारा थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर मार्ग का है. यहां मंगलवार देर रात करीब दो बजे फरार इनामी बदमाश आदित्य राणा और पुलिस टीम के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें आदित्य सहित आधा दर्जन पुलिसकर्मी घायल हो गए. एनकाउंटर के बाद आदित्य राणा को घायल अवस्था में हिरासत में लिया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. इस मुठभेड़ में पांच पुलिसकर्मी घायल हुए है, जिनको इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है. 


आदित्य राणा पर 43 मुकदमे दर्ज 
पुलिस के मुताबिक, आदित्य राणा प्रदेश सरकार द्वारा चिन्हित शातिर माफिया था. वह थाना स्योहारा के राना नंगला इलाके का रहने वाला था. उस पर संगीन धाराओ में 43 मुकदमे दर्ज हैं, जिसमें 06 हत्या, 13 लूट के मुकदमें शामिल हैं. उस पर 2.50 लाख रुपये का इनाम घोषित था. पुलिस ने बताया कि आदित्य लखनऊ जेल में बंद था, लेकिन 23 अगस्त 2022 को बिजनौर पेशी के बाद कोर्ट से वापस लखनऊ जाने के दौरान शाहजहांपुर ढाबे से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था. तभी से पुलिस व खुफिया तंत्र जंगलों में इसके ठिकानों पर दबिश दे रहे थी. लेकिन शातिर आदित्य पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पा रहा था. बीती रात बिजनौर पुलिस को आदित्य बदमाश की बिजनौर के थाना स्योहारा के बुढ़नपुर के जंगलों में लोकेशन मिली थी. पुलिस टीम ने जब उसे घेरकर पकड़ने की कोशिश की, तो उसके साथियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी फायरिंग में पुलिस को गोली चलानी पड़ी, जिसमें आदित्य मारा गया.  


पुलिस के मुताबिक, इससे पहले भी वह साल 2017 में पेशी के दौरान पुलिस अभिरक्षा से भाग गया था. पुलिस ने बताया कि आदित्य राणा उर्फ रवि के गिरोह के 48 सदस्य चिन्हित किए जा चुके हैं. जिनमें 06 की गिरफ्तारी की जा चुकी है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. बिजनौर पुलिस द्वारा वैधानिक कार्यवाही की जा रही है.


Atique Ahmed: आज अतीक को लेकर प्रयागराज पहुंचेगी पुलिस, कस्टडी रिमांड मिलते ही शुरू होगी पूछताछ, आधा दर्जन टीमें गठित 


Umesh Pal Murder: अतीक के भाई अशरफ की पत्नी भी बनाई गई आरोपी, बहन आयशा नूरी ने सरेंडर के लिए दी एप्लीकेशन 


WATCH: जानें 28 साल की शादी के बाद राजा भैया और भानवी सिंह का क्यों हो रहा तलाक