बिजनौर: खो-खो की नेशनल खिलाड़ी की गला घोंटकर हत्या, परिजनों ने लगाया रेप के बाद मर्डर का आरोप
थाना कोतवाली शहर के कुटिया कॉलोनी में रहने वाली बबीता (24 साल) का बिजनौर रेलवे स्टेशन पर ट्रैक के किनारे शव मिला. घटना की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
राजवीर चौधरी/बिजनौर: यूपी के बिजनौर में हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां शुक्रवार शाम को खो-खो की नेशनल महिला खिलाड़ी का रेलवे ट्रैक के पास शव पड़ा मिला. शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला खिलाड़ी की हत्या गला घोट कर की गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, थाना कोतवाली शहर के कुटिया कॉलोनी में रहने वाली बबीता (24 साल) का बिजनौर रेलवे स्टेशन पर ट्रैक के किनारे शव मिला. घटना की जानकारी होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने मृतका के शव को मौके से निकालकर पीएम हाउस भेजा. घटना के बाद से घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं, मृतका के परिजनों ने रेप के बाद हत्या की आशंका भी जताई है.
पुलिस ने शुरू की जांच-पड़ताल
मृतका के परिजनों ने जीआरपी पुलिस को तहरीर देते हुए अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है. इस घटना को लेकर जीआरपी पुलिस छानबीन में जुट गई है. वहीं, सूचना मिलने पर मौके पर जिले के एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने भी पहुंचकर पूरी घटना का जायजा लिया है. एसपी ने इस घटना के संबंध में मीडिया के कैमरे के सामने बोलने से मना कर दिया. उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि महिला की हत्या किसने और क्यों की? इसके बारे में पता किया जा रहा है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. परिजनों की तहरीर के आधार पर जीआरपी पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है.
WATCH LIVE TV