Lok Sabha Election 2024 News: यूपी के कैसरगंज से मौजूदा भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने टिकट मिलने में देरी का ठीकरा पत्रकारों पर फोड़ ड़ाला. उन्होंने कहा कि मेरे टिकट में हो रही देरी के लिए मीडिया जिम्मेदार है. बृजभूषण शरण सिंह आगे कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी से बड़ा नही हूं. मेरे टिकट के पीछे पार्टी की कोई रणनीति भी हो सकती है. उन्होंने अपनी टिकट पर पत्रकारों को चिंता नहीं करने को कहा. आगे जानें उन्होंने टिकट को लेकर पत्रकारों पर देरी का ठीकरा क्यों फोड़ा?.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी उम्‍मीदवारों की 13 लिस्‍ट जारी कर चुकी है, लेकिन यूपी की रायबरेली और कैसरगंज सीट पर सस्‍पेंस अभी भी बरकरार है. कैसरगंज लोकसभा सीट पर टिकट जारी करने को लेकर हो रही देरी से राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं. कोई कह रहा है कि पहले दो चरणों के मतदान के बाद इस सीट पर वर्तमान सांसद बृजभूषण सिंह का टिकट फाइनल हो सकता है और किसी का कहना है कि पार्टी इस बार इस सीट से बृजभूषण की जगह किसी और चुनाव लड़ा सकती है. सूत्रों से ये भी जानकारी मिल रही है कि पार्टी इस बार बृजभूषण के परिवार के ही किसी अन्‍य सदस्‍य को टिकट दे सकती है. 


ये खबर भी पढ़ें- Amethi Loksabha Seat: अमेठी के इस गांव में कांग्रेसियों का आना बैन, कभी होता था कांग्रेस का गढ़


भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह सोमवार को दिल्ली से अयोध्या जाते हुए गोंडा में रुके. यहां पहुंचकर उन्होंने बीजेपी के सांसद कीर्तिवर्धन सिंह के चचेरे भाई कुंवर आनंद विक्रम सिंह के निधन पर परिवार को सांत्वना दी. इन दौरान उन्होंने कहा कि उनके टिकट में देरी के पीछे हो सकता है बीजेपी की कोई रणनीति हो. इसके बाद उन्होंने कहा कि मेरे टिकट की चिंता तो मेरी है, आप की नहीं है. आप लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. उन्‍होंने हंसते हुए ये भी कहा कि आप लोगों के कारण ही मेरे टिकट में देरी हो रही है. 


मुलायम सिंह यादव को किया याद 
मुलायम सिंह को याद करते हुए मैं एक ऐसा व्‍यक्ति हूं कि 1989 में समाजवादी पार्टी की सरकार थी और मुलायम सिंह यादव जी ने सबसे पहले मेरी गिरफ्तारी कराई थी. बाबरी ढांचा गिराए जाने के बाद सबसे पहले मेरी ही गिरफ्तारी करवाई गई. मैं उस समय भी मुसलमानों के यहां जाता था. मुलायम सिंह जी जब तक जिंदा रहे, तब तक मेरा-उनका बहुत अच्‍छा संबंध रहा. आप लोग हर चीज को राजनीति से न जोड़िए.