Kundarki By Election: बीजेपी ने कुंदरकी विधानसभा सीट से रामवीर सिंह पर भरोसा जताया है. वहीं, सपा ने पूर्व विधायक हाजी रिजवान को प्रत्‍याशी बनाया है. यहां सीधा मुकाबला बीजेपी और सपा के बीच है. कल दोनों प्रत्‍याशी नामांकन करेंगे. माना जा रहा है कि प्रदेश नेतृत्‍व से नामांकन में शामिल हो सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन हैं रामवीर सिंह? 
बता दें कि बीजेपी के रामवीर सिंह भाजपा की टिकट पर चौथी बार विधानसभा का चुनाव लड़ने जा रहे हैं. सबसे पहले साल 2007 में रामवीर सिंह देहात विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. इसके बाद 2012 और 2017 में कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था. हालांकि, रामवीर‍ सिंह को तीनों बार हार का सामना करना पड़ा. कुंदरकी सीट सपा का मजबूत किला है. बीजेपी यहां पिछले 31 साल से चुनाव नहीं जीत सकी है. 


30 सालों से जनता कुंदरकी की जनता को जान रहा 
रामवीर सिंह ने भाजपा में जिला महामंत्री से लेकर प्रदेश सचिव तक कई पदों पर रह चुके हैं. साल 2022 में भी उन्होंने कुंदरकी सीट पर दावेदारी की थी, लेकिन अंतिम समय में उन्‍हें टिकट नहीं मिला. टिकट मिलने के बाद ठाकुर रामवीर के कार्यालय पर उनके समर्थकों की भीड़ जुट गई. भाजपा प्रत्याशी ठाकुर रामवीर सिंह ने कहा कि भाजपा पार्टी, देश और प्रदेश के नेतृत्व का धन्यवाद. उन्‍होंने कहा कि चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करने जा रहा हूं. कहा कि क्षेत्र को 30 सालों से जनता हूं और बहुत काम किया है. 


मुस्लिम समाज का सहयोग मिल रहा
जनता ने तय कर लिया है कि 30 साल हो गए संघर्ष करते हुए अब जनता जानती है कौन ईमानदारी से काम कर रहा है. क्षेत्र के मुस्लिम समाज का भी सहयोग मिल रहा है. मुस्लिम समाज भी अब भाजपा के साथ है और इस बार कमल खिलेगा. पहले यहां भाजपा का डर दिखा कर राजनीति होती थी, लेकिन अब क्षेत्र की जनता के समझ में आ गया है कौन विकास कर सकता है. 


 


कौन हैं दीपक पटेल, बीजेपी ने पूर्व सांसद के बेटे को फूलपुर सीट से दिया टिकट, सपा के मुज्तबा सिद्दीकी से मुकाबला


BJP Candidate List: करहल से कटेहरी तक बीजेपी ने घोषित किए उम्मीदवार, देखें किसे मिला टिकट


UP BJP Candidate List: यूपी उपचुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की लिस्ट, रालोद के पास मीरापुर सीट