अपनी मूर्तियों को लेकर खबरें दिखाने पर भड़कीं मायावती, बोलीं- मीडिया बदले जातिवादी मानसिकता
मीडिया पर निशाना साधते हुए मायावती ने लिखा, ``इसी क्रम में प्राइवेट और गैर-सरकारी लखनऊ प्रेरणा केन्द्र में जो यह सब कार्य चल रहा है, जिसे कुछ मीडिया गलत तरीके से दर्शा रहे हैं, उन्हें अपनी जातिवादी मानसिकता में जरूर कुछ बदलाव लाना चाहिए तो यह बेहतर होगा.``
लखनऊ: लखनऊ स्थित बहुजन समाज प्रेरणा केंद्र में लगाई जा रहीं अपनी मूर्तियों को लेकर हो रही मीडिया कवरेज पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने भड़क गई हैं. उन्होंने मीडिया पर जातिवादी मानसिकता से ग्रसित होकर रिपोर्टिंग करने का आरोप लगाया है. दरअसल, हुजन समाज प्रेरणा केंद्र में बसपा सुप्रीमो मायावती की मूर्तियां लगाई जा रही हैं, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
इसके बाद विपक्षी पार्टियां खासकर सपा ने मायावती के मूर्ति प्रेम पर तंज कसना शुरू कर दिया है. हालांकि, बसपा का कहना है कि ये मूर्तियां नई नहीं हैं बल्कि इन्हें हटाया गया था, अब प्रेरणा स्थल में ही दूसरी स्थान पर लगाया जा रहा है. मीडिया में ऐसी खबरें चलीं कि मायावती फिर से अपनी मूर्तियां लगवा रही हैं. इसी को लेकर मायावती ने ट्वीट के जरिए मीडिया पर निशाना साधा है. मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा कि मीडिया का एक धड़ा इस मामले को गलत तरीके से प्रचारित करने में जुटा है. उसे अपनी जातिवादी मानसिकता में बदलाव करना चाहिए.
बाहुबली अतीक अहमद पर कसने लगा है कानून का शिकंजा, 7 संपत्तियों की कुर्की का आदेश जारी
मायावती ने ट्वीट किया, ''जैसाकि सर्वविदित है कि अपने देश में सरकारी, गैर-सरकारी व सार्वजनिक स्थानों एवं स्थलों पर जो मूर्तियां आदि लगी होती हैं, उनकी साफ-सफाई, मरम्मत और रख-रखाव पर पूरा ध्यान नहीं दिया जाता है, जिनकी स्थिति फिर धीरे-धीरे काफी खराब हो जाती है, जिसे जनता कतई पसंद नहीं करती है. जबकि बीएसपी इस मामले में अपनी सरकार में सरकारी स्थानों व स्थलों पर ही नहीं बल्कि अपने प्राइवेट घरों एवं स्थानों पर भी लगी मूर्तियों और फव्वारों आदि की साफ-सफाई, मरम्मत व रख-रखाव आदि पर भी हमेशा विशेष ध्यान देती है, जो कि जग जाहिर है.''
उन्होंने मीडिया पर निशाना साधते हुए लिखा, ''इसी क्रम में प्राइवेट और गैर-सरकारी लखनऊ प्रेरणा केन्द्र में जो यह सब कार्य चल रहा है, जिसे कुछ मीडिया गलत तरीके से दर्शा रहे हैं, उन्हें अपनी जातिवादी मानसिकता में जरूर कुछ बदलाव लाना चाहिए तो यह बेहतर होगा.'' बसपा का कहना है कि ये मूर्तियां बारिश और तेज धूप की वजह से खराब हो रही थीं, लिहाजा इनको किसी सुरक्षित स्थान पर लगवाया जा रहा है.
WATCH LIVE TV