लखनऊः बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने सोमवार को राफेल लड़ाकू विमान सौदे के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला किया.  उन्होंने सोमवार को टि्वट कर कहा, 'केन्द्र सरकार ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे में भ्रष्टाचार विरोधी प्रावधान को समाप्त कर दिया था. द हिन्दू अंग्रेजी अख़बार का राफेल में आज का नया विस्तृत रहस्योदघाटन फिर भी नो प्राब्लम. बीजेपी व आरएसएस वालों के लिए चौकीदार का महत्त्च है उसकी ईमानदारी का नहीं.' 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का राहुल गांधी पर निशाना, बोले- उन्हें है 'राफेल फोबिया'


उन्होंने अपने दूसरे टि्वट में कहा कि 'भ्रष्टाचार-मुक्ति, ईमानदारी, देशहित व राष्ट्रीय सुरक्षा सब कुछ चौकीदार पर न्योछावर. अब चुनाव के समय चौकीदार सरकारी ख़र्चे पर देश भर में घूम-घूम कर सफाई दे रहें है कि वह बेईमान नहीं हैं बल्कि ईमानदार हैं. देश को सोचना है कि ऐसे चौकीदार का आख़िर क्या किया जाए?'