UP Budget 2023 : पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करने में नंबर वन योगी सरकार, बजट में रहेंगी निगाहें
UP Budget 2023 : केंद्र सरकार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान योजना), प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे कई स्कीमें गरीबों के कल्याण के लिए चला रही है. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार इसे लागू करने में सबसे आगे है.
UP Budget 2023 : उत्तर प्रदेश का बजट अगले हफ्ते 21 फरवरी को पेश होगा. यूपी बजट में अगले साल 2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए बजट में पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट (PM Modi Dream Project) पूरा करने में और उनका लाभ आम जनता तक पहुंचाने के लिए बड़ा फोकस सकता है. 80 लोकसभा सीटों वाले उत्तर प्रदेश में Yogi Adityanath की सरकार केंद्र की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने की दिशा में आगे दिख रही है. केंद्र सरकार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (आयुष्मान योजना), प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे कई स्कीमें गरीबों के कल्याण के लिए चला रही है. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इसका सबसे ज्यादा फायदा उठाया है.
1. आयुष्मान योजना
6.25 करोड़ लाभार्थी यूपी के
2.33 करोड़ गोल्डन कार्ड
3291 संबद्ध अस्पताल
90% दावों का निपटारा
आयुष्मान योजना के तहत देश में 10 करोड़ के करीब परिवारों को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है. अब तक 4.31 करोड़ लोगों को योजना के तहत निशुल्क इलाज मिल चुका है.
2. प्रधानमंत्री आवास योजना
शहरी क्षेत्र- 16.82 लाख
ग्रामीण क्षेत्र- 23 लाख
योजना में पहले स्थान पर
यूपी सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना को लागू करने में 2017 में 27वें पायदान पर था और अब पहले नंबर पर है. इस योजना के तहत 2.5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता पात्र आवेदकों को दी जाती है. इसमें केंद्र से 1.5 लाख और राज्य सरकार एक लाख रुपये देती है. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पीएम मोदी ने हाल ही में यूपी के 75 जिलों के 75 हजार लाभार्थियों को उनके मकान की चाबी सौंपी थी.
3.पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना
देश में कुल लाभार्थी-80 करोड़
उत्तर प्रदेश- 25 करोड़
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में गरीबों को 5 किलो अतिरिक्त राशन मुफ्त दिया जा रहा है. देश के 80 करोड़ गरीब लोगों को इसका लाभ मिल रहा है.
यूपी में 15 करोड़ लोग इस योजना का लाभ उठा रहे हैं. यह योजना एक साल के लिए और बढ़ा दी गई है.25 करोड़ आबादी वाले उत्तर प्रदेश सरकार वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को लागू करने की ओर बढ़ रहे अग्रणी राज्यों में है.
4. पीएम किसान सम्मान निधि
देश -10.45 करोड़
यूपी- 2.25 करोड़
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ देश में 10.45 करोड़ किसान उठा रहे हैं. इसमें करीब सवा दो करोड़ लाभार्थी उत्तर प्रदेश में हैं. यूपी में अभी 21 लाख अपात्र किसानों की पहचान भी की गई है.
5. हर घर नल योजना में अग्रणी राज्यों में UP
यूपी - 75 लाख वाटर कनेक्शन
15 अगस्त 2019 को शुरू हुई थी स्कीम
3.8 करोड़ घरों तक पाइपलाइन का लक्ष्य
केंद्र सरकार की हर घर नल योजना (Har Ghar Nal Yojana) में उत्तर प्रदेश टॉप 4 राज्यों में शामिल हुआ है. योगी आदित्यनाथ सरकार ने जल जीवन मिशन (Jal Jivan Mission) के तहत हर घर जल योजना में ढाई साल के भीतर बड़ा मुकाम हासिल किया. यूपी ने 75.26 लाख ग्रामीण परिवार को नल कनेक्शन दे दिया है. उत्तर प्रदेश सिर्फ बिहार (1.58 करोड़), महाराष्ट्र (1.06 करोड़) और गुजरात ( 90 लाख) से ज्यादा नल कनेक्शन देने वाला राज्य है.