Budhwar ke Upay: आज भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि है. आज दिन बुधवार है. यह दिन पार्वती पुत्र गणेश को समर्पित है. बुधवार को लोग व्रत रखकर गणपति की विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करते हैं. मान्यता है कि अगर गजानन अपने भक्तों पर प्रसन्न हो जाते हैं तो उनकी हर मनोकामना पूरी करते हैं. उन्हें सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं. गणेश जी की पूजा के दौरान गणेश चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए. इससे गजानन प्रसन्न होते हैं. मान्यता है कि गणेश चालीसा पढ़ने से विघ्नहर्ता अपने भक्त के सारे विघ्न हर लेते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

॥ दोहा ॥
जय गणपति सदगुण सदन,
कविवर बदन कृपाल ।
विघ्न हरण मंगल करण,
जय जय गिरिजालाल ॥


॥ चौपाई ॥
जय जय जय गणपति गणराजू ।
मंगल भरण करण शुभः काजू ॥


जै गजबदन सदन सुखदाता ।
विश्व विनायका बुद्धि विधाता ॥


वक्र तुण्ड शुची शुण्ड सुहावना ।
तिलक त्रिपुण्ड भाल मन भावन ॥


राजत मणि मुक्तन उर माला ।
स्वर्ण मुकुट शिर नयन विशाला ॥


पुस्तक पाणि कुठार त्रिशूलं ।
मोदक भोग सुगन्धित फूलं ॥


सुन्दर पीताम्बर तन साजित ।
चरण पादुका मुनि मन राजित ॥


धनि शिव सुवन षडानन भ्राता ।
गौरी लालन विश्व-विख्याता ॥


ऋद्धि-सिद्धि तव चंवर सुधारे ।
मुषक वाहन सोहत द्वारे ॥


कहौ जन्म शुभ कथा तुम्हारी ।
अति शुची पावन मंगलकारी ॥


एक समय गिरिराज कुमारी ।
पुत्र हेतु तप कीन्हा भारी ॥ 10 ॥


भयो यज्ञ जब पूर्ण अनूपा ।
तब पहुंच्यो तुम धरी द्विज रूपा ॥


अतिथि जानी के गौरी सुखारी ।
बहुविधि सेवा करी तुम्हारी ॥


अति प्रसन्न हवै तुम वर दीन्हा ।
मातु पुत्र हित जो तप कीन्हा ॥


मिलहि पुत्र तुहि, बुद्धि विशाला ।
बिना गर्भ धारण यहि काला ॥


गणनायक गुण ज्ञान निधाना ।
पूजित प्रथम रूप भगवाना ॥


अस कही अन्तर्धान रूप हवै ।
पालना पर बालक स्वरूप हवै ॥


बनि शिशु रुदन जबहिं तुम ठाना ।
लखि मुख सुख नहिं गौरी समाना ॥


सकल मगन, सुखमंगल गावहिं ।
नाभ ते सुरन, सुमन वर्षावहिं ॥


शम्भु, उमा, बहुदान लुटावहिं ।
सुर मुनिजन, सुत देखन आवहिं ॥


लखि अति आनन्द मंगल साजा ।
देखन भी आये शनि राजा ॥ 20 ॥


निज अवगुण गुनि शनि मन माहीं ।
बालक, देखन चाहत नाहीं ॥


गिरिजा कछु मन भेद बढायो ।
उत्सव मोर, न शनि तुही भायो ॥


कहत लगे शनि, मन सकुचाई ।
का करिहौ, शिशु मोहि दिखाई ॥


नहिं विश्वास, उमा उर भयऊ ।
शनि सों बालक देखन कहयऊ ॥


पदतहिं शनि दृग कोण प्रकाशा ।
बालक सिर उड़ि गयो अकाशा ॥


गिरिजा गिरी विकल हवै धरणी ।
सो दुःख दशा गयो नहीं वरणी ॥


हाहाकार मच्यौ कैलाशा ।
शनि कीन्हों लखि सुत को नाशा ॥


तुरत गरुड़ चढ़ि विष्णु सिधायो ।
काटी चक्र सो गज सिर लाये ॥


बालक के धड़ ऊपर धारयो ।
प्राण मन्त्र पढ़ि शंकर डारयो ॥


नाम गणेश शम्भु तब कीन्हे ।
प्रथम पूज्य बुद्धि निधि, वर दीन्हे ॥ 30 ॥


बुद्धि परीक्षा जब शिव कीन्हा ।
पृथ्वी कर प्रदक्षिणा लीन्हा ॥


चले षडानन, भरमि भुलाई ।
रचे बैठ तुम बुद्धि उपाई ॥


चरण मातु-पितु के धर लीन्हें ।
तिनके सात प्रदक्षिण कीन्हें ॥


धनि गणेश कही शिव हिये हरषे ।
नभ ते सुरन सुमन बहु बरसे ॥


तुम्हरी महिमा बुद्धि बड़ाई ।
शेष सहसमुख सके न गाई ॥


मैं मतिहीन मलीन दुखारी ।
करहूं कौन विधि विनय तुम्हारी ॥


भजत रामसुन्दर प्रभुदासा ।
जग प्रयाग, ककरा, दुर्वासा ॥


अब प्रभु दया दीना पर कीजै ।
अपनी शक्ति भक्ति कुछ दीजै ॥ 38 ॥


॥ दोहा ॥
श्री गणेश यह चालीसा,
पाठ करै कर ध्यान ।
नित नव मंगल गृह बसै,
लहे जगत सन्मान ॥


सम्बन्ध अपने सहस्त्र दश,
ऋषि पंचमी दिनेश ।
पूरण चालीसा भयो,
मंगल मूर्ती गणेश ॥


Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है.  सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा. 


Pitru Paksha 2023: गया के अलावा देश की इन जगहों पर भी होता है पिंडदान, पूर्वजों को मिलेगी मुक्ति


Rashifal 4 October 2023: सेहत की परेशानी या व्यापार में धन का लाभ, जानें सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा बुधवार