बुलंदशहर: पुलिस की वर्दी पहन लूटपाट करता था बदमाश, मुठभेड़ में गोली लगने के बाद गिरफ्तार
बुलंदशहर में एक बदमाश पुलिस की वर्दी पहनकर लूटपाट करता था, मुठभेड़ में गोली लगने से घायल होने के बाद उसे गिरफ्तार किया गया.
मोहित गोमत/बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में शुक्रवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में पुलिस की गोली लगी. जब पुलिसकर्मी घायल बदमाश को हिरासत में लेने के लिए उसके करीब पहुंचे तो वे चकित रह गए. दरअसल, घायल बदमाश पुलिस की वर्दी पहने हुए था. बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात और चौकी प्रभारी चोला मय पुलिस फोर्स के साथ संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे.
पुलिस की वर्दी पहन लूटपाट को अंजाम देते थे बदमाश
एक व्यक्ति ने 112 पर कॉल कर सूचना दी कि चोला-सिकंदराबाद रोड पर दो बाइकों पर सवार चार बदमाश उसे लूटने की कोशिश कर रहे हैं. इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात और चौकी प्रभारी चोला मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और बदमाशों की घेराबंदी की. बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करनी शुरू कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में साबू नामक बदमाश के पैर में गोली लग गई.
विधायक विजय मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद बेटी बोली, 'इस बार गाड़ी नहीं पलटनी चाहिए'
पुलिस जब घायल बदमाश को हिरासत में लेने के लिए उसके करीब पहुंची तो उसने पुलिस की वर्दी पहनी हुई थी, जबकि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर अपनी मोटरसाइकिल मौके पर छोड़ फरार हो गए. पुलिस की वर्दी पहने हुए पकड़े गए घायल बदमाश की पहचान साबू, ग्राम बड़तोली, थाना खुर्जा देहात, जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है. उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घायल बदमाश ने पहनी थी GRP जवान से लूटी गई वर्दी
पुलिस की पूछताछ में घायल बदमाश ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ बीते 29 जुलाई को जीआरपी में तैनात सिपाही संजीव कुमार की बाइक और वर्दी लूटी थी. जीआरपी सिपाही से लूटी गई वर्दी पहनकर ही आरोपी बदमाश ने अपने साथियों के साथ 30 जुलाई को छतारी थाना क्षेत्र में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है.
WATCH LIVE TV