त्योहारों पर जेब खाली, सड़कों पर सफाई कर्मचारी...
सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें अभी तक अप्रैल, मई और जून माह का ही वेतन मिला है. जबकि अब त्योहार नजदीक हैं और अफसर और क्लर्क उन्हें वेतन देने के लिए तैयार नहीं हैं.
बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के शिकारपुर क्षेत्र के सफाई कर्मचारियों ने नगर पालिका के एक्जेक्यूटिव ऑफिसर और क्लर्क के खिलाफ जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की है. दरअसल शुक्रवार सुबह जब बुलंदशहर प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया शिकारपुर के दौरे पर थे, तो शिकारपुर नगर पालिका के कर्मचारियों ने प्रभारी मंत्री के सामने ही पालिका अधिशासी अधिकारी और सफाई बाबू के खिलाफ जमकर शिकायत की और प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
UP कोरोना अपडेट: इस वजह से कम हुई कोरोना की रफ्तार, कमजोर हुई महामारी
अफसर शिकायत न करने की धमकी देते हैं
सफाई कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें अभी तक अप्रैल, मई और जून माह का ही वेतन मिला है. जबकि अब त्योहार नजदीक हैं और अफसर और क्लर्क उन्हें वेतन देने के लिए तैयार नहीं हैं. सफाई कर्मियों ने प्रभारी मंत्री को बताया कि पालिका अफसर सफाई कर्मचारियों को धमकी देते हैं कि उन्होंने अगर इस पूरे मामले की शिकायत किसी बड़े अधिकारी से की तो वह उन कर्मचारियों का वेतन नहीं निकलने देंगे.
अशोक कटारिया- किसी भी कर्मचारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं
जब पूरे मामले का संज्ञान प्रभारी मंत्री अशोक कटारिया ने लिया तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि किसी भी कर्मचारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उन्होंने सफाई कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि जांच कराने के बाद आरोपी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. जिसके बाद सफाई कर्मचारी प्रदर्शन समाप्त कर वापस अपने काम पर लौट गए.
WATCH LIVE TV