बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 2,402 नए मरीज पाए गए हैं. इन्हें मिलाकर कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 4.63 लाख हो गई है. राहत की खबर यह है कि इनमें से 4.27 लाख मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
Trending Photos
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में कोरोना ने अपना विक्राल रूप तो दिखाया, मगर महामारी का संक्रमण एक साथ न बढ़ कर अलग-अलग समय पर बढ़ा. लगातार जांच और कोविड पॉजिटिव लोगों के संपर्क में आए सभी की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर जोर देने का यह रिजल्ट रहा कि मरीजों की संख्या एकदम से साथ में नहीं बढ़ी. अगस्त में कोरोना पॉजिटिविटी का जो रेट 4.6% था वह मौजूदा समय में घट कर 2.1% ही रह गया.
Government Job पाने का गोल्डन चांस! इन पदों पर निकली 96 भर्तियां, जल्द करें अप्लाई
कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर सबसे ज्यादा फोकस
कोरोना को फैलने से रोकने के लिए हेल्थ डिपार्टमेंट का फोकस नियमित जांच और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग पर रहा. प्रदेश में करीब 1.36 करोड़ लोगों की कोरोना जांच हुई जो देश में सबसे अधिक है. स्क्रीनिंग की संख्या भी 13.58 करोड़ के करीब पहुंच चुकी है. संक्रमण अगस्त से लेकर सितंबर तक तेजी से बढ़ा. यहां कर की 17 सितंबर को कोरोना ने रिकॉर्ड तोड़ा था, जब सबसे ज्यादा 68,235 मरीज थे. हालांकि अब इसमें 57 प्रतिशत की कमी आई है.
एक साथ नहीं पकड़ी कोरोना ने रफ्तार
समय जिलों की संख्या
4-9 अगस्त- 9 जिले
13-18 अगस्त- 9 जिले
21-27 अगस्त- 3 जिले
2-7 सितंबर- 10 जिले
8-15 सितंबर- 24 जिले
16-30 सितंबर- 16 जिले
30 सितंबर- 7 अक्टूबर- 4 जिलों में कोरोना उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद कमजोर होने लगा.
यही कारण है कि संक्रमण की रफ्तार एक साथ जोर नहीं पकड़ पाई.
UP में जातीय दंगे कराने की साजिश की जांच तेज, STF ने तीन जिलों में डाला डेरा
बीते 24 घंटों में प्रदेश में कोरोना के 2,402 नए मरीज पाए गए हैं. इन्हें मिलाकर कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 4.63 लाख हो गई है. राहत की खबर यह है कि इनमें से 4.27 लाख मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. और बीते 1 महीने से मरीजों की संख्या घटने से एक्टिव केस कम होकर अब 29,131 बचे हैं. रिकवरी रेट भी 92.25% हो गया है.
WATCH LIVE TV