दया शंकर/उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बुधवार को प्रवासी श्रमिकों को लेकर जा रही एक निजी बस अनियंत्रित होकर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर पलट गई. हादसे में 19 लोग घायल हैं, वहीं हादसे का कारण ड्राइवर को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहगीरों ने बताया कि आज एक्सप्रेस-वे पर बस पलटते ही अंदर मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई है. जिसकी सूचना पुलिस को देने के साथ ही लोगों का रेस्क्यू शुरू किया गया. वहीं, हादसे की सूचना लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस और यूपीडा की टीम ने घायलों को तुरंत सीएचसी में भर्ती कराया. औरास सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती सभी घायलों का हालचाल जानने एसडीएम हसनगंज प्रदीप कुमार और सीओ बांगरमऊ भी पहुंचे और खाना-पानी की व्यवस्था करवाई.


सीओ बांगरमऊ गौरव त्रिपाठी ने बताया कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के रास्ते राजस्थान से 42 प्रवासी श्रमिकों को लेकर पश्चिम बंगाल जा रही एक निजी बस औरास थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें मौजूद 19 लोगों को चोट आई है, जिनका इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि बस ड्राइवर के झपकी आ जाने की वजह से बस पलटी.