CBSE Practical Examination: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा सत्र 2024-25 के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी की गई है. सीबीएसई से संबद्ध या मान्यता प्राप्त स्कूलों में प्रैक्टिकल परीक्षा, प्रोजेक्ट और इंटरनल परीक्षा जनवरी में होनी है. हालांकि जिन स्कूलों सें सर्दियों का अवकाश रहेगा वहां परीक्षा 5 नवंबर से 5 दिसंबर के बीच होंगी. केंद्रीय बोर्ड द्वारा एक आधिकारिक सूचना में कहा गया है, " 2024-25 के लिए प्रैक्टिल परीक्षाएं/प्रोजेक्ट/इंटरनल असेसमेंट 1 जनवरी 2025 से होनी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि कई स्कूलों में सर्दियों की छुट्टी रहती है . ऐसे में उन स्कूलों के लिए परीक्षाएं 5 नवंबर 2024 से 5 दिसंबर 2024 के बीच होंगी."इस संबंध में तमाम गाइडलाइन और एसओपी इस प्रकार हैं:


- स्कूलों को छात्रों की एक फाइनल लिस्ट तैयार करनी है


- स्कूल सीबीएसई के रीजनल अधिकारियों से संपर्क करेंगे कि वे स्कूल में एक्सटर्नल को भेजें.


- सभी प्रैक्टिकल,प्रोजेक्ट और इंटरनल असेससमेंट को समय से पूरा किया जाए जिससे कि उन्हें रीजनल ऑफिस भेजा जा सके.


- छात्र और शिक्षक अधिक जानकारी के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.