देहरादून: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की.  इस दौरान उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग ने कोविड वैक्सीनेशन की दृष्टि से अच्छी तैयारी की है. जो कार्य लगन, धैर्य एवं विश्वास से किया जाता है, उसमें सफलता जरूर मिलती है. उन्होंने कहा कि राज्य में जल्द वैक्सीनेशन की शुरूआत होने की संभावना है. जिस तरह से इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम और अधिकारियों द्वारा पहले से तैयारी की जा रही है, इसके परिणाम अच्छे होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CM योगी का तोहफाः यूपी में दोगुना हुआ मनरेगा का सालाना बजट,17 सरकारी योजनाओं का भी मिलेगा लाभ


चलाये जाएंगे जागरूकता अभियान
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि बेहतर तालमेल के साथ कार्य करने के अच्छे परिणाम मिलते हैं. उन्होंने कहा कि टीकाकरण के लिए किसी के मन में भ्रांतियां न रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए. इसके लिए विभिन्न सोशल ऑर्गेनाइजेशन, व्यापारी मण्डलों एवं समाज के बुद्धिजीवी वर्गों के साथ बैठकें आयोजित की जाएं. साथ ही जिलों में मुख्य चिकित्साधिकारियों द्वारा कोविड वैक्सीनेशन के बारे में जानकारी दी जाए. इसके लिए जागरूकता अभियान चलाये जाने के निर्देश भी दिए हैं.


अब मदरसों में रुकेगा शिक्षकों का फर्जीवाड़ा, योगी सरकार उठा रही है यह बड़ा कदम


12 जनवरी से होगा वैक्सीनेशन का ड्राई रन
वहीं मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने निर्देश दिए कि 12 जनवरी को प्रदेश के सभी टीकाकरण स्थलों में ड्राई रन आयोजित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सभी जिले अपने सभी सेशन साइट्स में ड्राई रन आयोजित कराए जाने के लिए सभी तैयारियां कर लें. सेशन साइट्स में ड्यूटी चार्ट्स जरूर लगाएं जाएं, ताकि टीकाकरण अभियान में लगे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को अपने कामों और टाइमिंग की जानकारी रहे. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के रिएक्शन की स्थिति से निपटने के लिए सभी सेशन साइट्स पर ब्लॉक कंट्रोल रूम, डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम, पीएचसी और सीएचसी इंचार्ज, डॉक्टर का नाम और कॉन्टैक्ट नंबर जरूर लगाना चाहिए. साथ ही वैक्सीनेसन का डाटा ऑनलाइन या ऑफलाइन उसी दिन पोर्टल पर अपलोड किया जाने को लेकर भी निर्देश दिए.


Video: साइकिल के बाद ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने की ट्रैक्टर की सवारी


 


एंबुलेंस की भी होगी व्यवस्था  
मुख्य सचिव ने कहा कि सेशन साइट्स में मास्क और सेनिटाइजर की व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाए.  उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए 140 और एंबुलेंस की व्यवस्था कर ली गई हैं, जो शीघ्र ही जिलों को भेजी जाएंगी. सभी सेशन साइट के आसपास 108 और अन्य एंबुलेंस की व्यवस्था रखी जानी चाहिए. ताकि आवश्यकता पड़ने पर एम्बुलेंस उपलब्ध रहें. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग, जो टीकाकरण स्थल पर अकेले नहीं आ सकते, उनके साथ आने वाले परिवार के सदस्य की उम्र 18 वर्ष से कम ना हो इसका भी ध्यान रखा जाए. उन्होंने वैक्सीनेशन की भ्रांतियों को दूर करने के लिए अखबार, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से प्रचार प्रसार कर इस टीकाकरण के प्रति जागरूकता फैलाए जाने का निर्देश दिए हैं.


Viral Video: चिंपैंजी और कछुए ने पेश की दोस्ती की मिसाल, वीडियो देखकर हो जाएंगे हैरान


Viral Video: अपने बच्चों को बचाने के लिए गिद्ध से भिड़ गई मुर्गी, फिर हुआ ये