देश में कुल 560 अनुदानित मदरसे हैं, जिनमें करीब 9000 शिक्षक तैनात हैं. इन शिक्षकों को प्रदेश सरकार सैलरी देती है.
Trending Photos
लखनऊ: मदरसों में शिक्षकों के नाम पर हो रहे फर्जीवाड़े को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार एक बड़ा फैसला ले रही है. इस फर्जीवाड़े को रोकने के लिए योगी सरकार ने निर्देश दिया है कि शिक्षकों का विवरण मानव संपदा पोर्टल (Human Resource Portal) पर फीड होना चाहिए. इससे सभी मदरसा अध्यापकों की डिटेल्स एक जगह पर मिल जाएगी. इतना ही नहीं, संभावना है कि सरकार मदरसा शिक्षकों के लिए तबादले की नीति भी ले कर आएगी. ऐसा करने से सिस्टम में पारदर्शिता आएगी और मदरसा शिक्षा में भी सुधार हो सकेगा.
ये भी पढ़ें: बेरोजगार युवाओं के लिए खुशखबरी! त्रिवेंद्र सरकार लाने वाली है नौकरियों की बहार, जानें डिटेल
मदरसों में 9000 शिक्षक तैनात
जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में कुल 560 अनुदानित मदरसे हैं, जिनमें करीब 9000 शिक्षक तैनात हैं. इन शिक्षकों को प्रदेश सरकार सैलरी देती है. पहले चरण में सभी अनुदानित मदरसों के अध्यापकों का विवरण ह्यूमन रिसोर्स पोर्टल पर फीड किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: आरोप: शिकायत लेकर पहुंचे पीड़ित से DSP ने साफ कराए जूते, Photo Viral
पकड़ में आएंगे फर्जीवाड़ा कर रहे शिक्षक
इसके बाद दूसरे फेज में मान्यता प्राप्त बाकी मदरसा शिक्षकों की डिटेल्स भी ऑनलाइन फीड की जाएंगी. ऐसा करने से उन शिक्षकों की पोल खुल सकेगी जो एक समय में कई मदरसों में काम कर रहे हैं. दरअसल, कई बार ऐसा होता है कि किसी मदरसे का मैनेजमेंट मान्यता लेने के लिए दूसरे मदरसों के अध्यापकों को अपने यहां का बताने लगते हैं. अब ऑनलाइन व्यवस्था से इस तरह की गलत हरकतों पर भी नजर रखी जा सकेगी.
ये भी पढ़ें: US President Joe Biden के साथ कंधे से कंधा मिलाएंगी अलीगढ़ की वनिता गुप्ता, बनीं एसोसिएट अटॉर्नी जनरल
यूपी में सबसे ज्यादा मदरसे
ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के आंकड़ों के अनुसार,देश में सबसे ज्यादा मदरसे उत्तर प्रदेश में ही हैं. बता दें, यूपी ने मदरसों में NCERT टेक्स्टबुक को अपनाने का भी फैसला लिया गया है.
WATCH LIVE TV