Banda Hindi News: बांदा में अतर्रा थाना क्षेत्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक किन्नर गैंग ने युवकों को पैसों का लालच देकर उनका जबरन लिंग परिवर्तन करा दिया. इस गैंग का संचालन कैटरीना और मधु नाम की किन्नरों द्वारा किया जाता है. अब तक इस गैंग के द्वारा 12 से ज्यादा युवकों को फंसाकर उनका लिंग परिवर्तन कराया जा चुका है, और यह पूरा गैंग बांदा से लेकर कानपुर तक सक्रिय है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेरोजगार युवकों को टारगेट  किया करते
पीड़ितों के मुताबिक, ये गैंग उन बेरोजगार युवकों को टारगेट करते हैं, जो पैसों की तंगी से जूझ रहे होते हैं. इन युवकों को सबसे पहले पैसों का लालच दिया जाता है. उन्हें बड़े शहरों में घूमने का, महंगी जगहों पर खाना खाने और शानदार जिंदगी का सपना दिखाया जाता है. एक बार फंसने के बाद, इन लोगों ने इन्हें कानपुर ले जाकर ऑपरेशन करवा दिया और उनका लिंग बदल दिया. 


कैटरीना और मधु गैंग की करतूतें
कैटरीना और मधु के गैंग द्वारा किए गए इन अपराधों का खुलासा कुछ पीड़ित युवकों ने किया. इन युवकों ने बताया कि उन्हें पहले तो नशे की दवाइयां दी जाती थीं और फिर हार्मोन चेंज की दवाइयां खिलाकर उनका लिंग परिवर्तन कराया जाता था. पीड़ित शिवकांत जो अब खुशबू के नाम से जानी जाती है, उसने बताया कि कैटरीना मुझे कानपुर ले गई और वहां के एक अस्पताल में मेरा ऑपरेशन हुआ. अब मैं एक किन्नर के रूप में रह रही हूं. 


पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
इस गंभीर मामले की शिकायत पीड़ितों द्वारा पुलिस के पास की गई. पीड़ितों ने पुलिस को बताया कि इन किन्नरों ने उनकी जिंदगी बर्बाद कर दी और उन्हें थर्ड जेंडर में बदल दिया. हालांकि, जब पुलिस ने कार्रवाई शुरू की, तो आरोपी किन्नरों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हंगामा किया और मारपीट की. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया और मामले की जांच करने का आश्वासन दिया. अतर्रा क्षेत्राधिकारी प्रवीण कुमार ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. 


कानपुर के अस्पतालों में ऑपरेशन की सेटिंग
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि कैटरीना और मधु के गैंग के सदस्य कानपुर के दो अस्पतालों में सेटिंग करते थे, जहां इनका एजेंट पीयूष द्विवेदी ऑपरेशन कराता था. इन अस्पतालों में युवकों का लिंग परिवर्तन किया जाता था. पीड़ितों ने बताया कि उन्हें इन किन्नरों द्वारा हार्मोन चेंज की दवाइयां दी जाती थीं और जबरन डांस या गाना गवाया जाता था.


इसे भी पढे़ं: मंदिरों पर हिन्दू दावा नहीं करेगा तो... मोहन भागवत के बयान पर भड़के जगद्गुरु रामभद्राचार्य