चित्रकूट से निकलेगा फोर लेन एक्‍सप्रेसवे, गोंडा-रामपुर माफी समेत 13 गांवों की जमीन बनी सोना

चित्रकूट को बुंदेलखंड एक्‍सप्रेसवे से जोड़ने की तैयारी है. इसके लिए एक लिंक एक्‍सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है. यह लिंक एक्‍सप्रेसवे चित्रकूट जिले के 13 गांवों से होकर गुजरेगा. करीब 16 किलोमीटर लंबे लिंक एक्‍सप्रेसवे के निर्माण में करीब 350 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

अमितेश पांडेय Jan 29, 2025, 18:23 PM IST
1/9

चित्रकूट लिंक एक्‍सप्रेसवे

जानकारी के मुताबिक, चित्रकूट में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को नेशनल हाईवे-135 से जोड़ने के लिए लिंक एक्‍सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है. इसकी कुल लंबाई लगभग 16 किलोमीटर की होगी. 

2/9

कितने गांवों से होकर गुजरेगा

यह लिंक एक्‍सप्रेसवे चित्रकूट के 13 गांवों से होकर गुजरेगा. इसके बाद इन गांवों की जमीन की कीमत दोगुनी हो जाएगी. लिंक एक्‍सप्रेसवे के लिए जमीन अधिग्रहण का काम शुरू कर दिया गया है. 

3/9

कितना लंबा होगा

16 KM लंबे लिंक एक्‍सप्रेसवे के लिए 166.55 हेक्‍टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा. इसके बनने के बाद चित्रकूट से बुंदेलखंड पहुंचना आसान हो जाएगा.  

 

4/9

ये भी जुड़ेगा

लिंक एक्सप्रेसवे बेड़ी पुलिया, रामघाट और परिक्रमा मार्ग को भी जोड़ेगा. लिंक एक्सप्रेसवे के लिए अब तक करीब 70 फीसदी से ज्‍यादा जमीन का अधिग्रहण किया जा चुका है. 

5/9

जमीन अधिग्रहण में तेजी

नये लिंक एक्‍सप्रेसवे के लिए योगी सरकार अब तक 1200 करोड़ रुपये का बजट जारी कर चुकी है. इसमें 230 करोड़ रुपये से जमीन का अधिग्रहण किया जाना है.

 

6/9

शुरुआत में फोर लेन होगा

शरू में इस लिंक एक्सप्रेसवे को फोर लेन बनाया जाएगा. भविष्य में इसे छह लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के रूप में विकसित किया जाएगा. चित्रकूट लिंक एक्सप्रेसवे को डेढ़ से दो साल के भीतर बनाकर तैयार कर दिया जाएगा.  

7/9

इन गांवों से होकर गुजरेगा

चित्रकूट लिंक एक्‍सप्रेसवे गोंडा, भारतपुर भैंसौंधा, रामपुर माफी, भारतपुर तरांव, भरथौल, मछरिहा, रानीपुर खाकी, शिवरामपुर, सीतापुर माफी, खुटहा, रानीपुर भट्ट, चकला राजरानी और अहमदगंज गांव से होकर गुजरेगा. 

8/9

सतना से जुड़ेगा

बताया गया कि लिंक एक्‍सप्रेसवे को चित्रकूट एयरपोर्ट से भी जोड़ा जाएगा. ताकि अन्‍य प्रदेश से चित्रकूट पहुंचना आसान हो जाएगा. इसके अलावा इसे मध्‍य प्रदेश के सतना से भी जोड़ने की तैयारी है. 

9/9

डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की पुष्टि स्वयं करें. एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link