Raebareli News: यूपी के रायबरेली में शनिवार को एक दुखद हादसा हुआ. जब दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जा रहा श्रद्धालुओं से भरा लोडर अनियंत्रित होकर पलट गया. सभी घायलों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या है पूरा मामला?
यह हादसा ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के किशुनदासपुर गांव के पास हुआ. जानकारी के अनुसार, मिश्रिपुर गांव से श्रद्धालुओं को लेकर लोडर गोला घाट जा रहा था, जहां वे मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन करने वाले थे. इस हादसे में लोडर पर सवार करीब 23 श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें से 11 की हालत गंभीर बताई जा रही है.


स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी और मौके पर राहत कार्य शुरू किया गया. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाने में सहायता की. मामले की जांच की जा रही है और पुलिस द्वारा यह कहा जा रहा है कि लोडर की ओवरलोडिंग और तेज गति हादसे की मुख्य वजह हो सकती है.


स्थानीय प्रशासन द्वारा यह अपील की गई है कि श्रद्धालु ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान सुरक्षा के सभी नियमों का पालन करें और तेज गति से वाहनों को न चलाएं.