गैरसैंण को 50 बेड का हॉस्पिटल, मिनी सचिवालय, कोल्ड स्टोरेज समेत 12 विकास की सौगातें
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि गैरसैंण के विकास के लिए उनकी सरकार प्रतिबद्ध है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उन्होंने ग्रीष्मकालीन राजधानी के लिए एक दर्जन से अधिक घोषणाएं की.
गैरसैंण: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित होने के बाद पहली बार गैरसैंण पहुंचे. उन्होंने ध्वजारोहण करने के साथ ही गैंरसैंण को एक दर्जन विकास परियोजनाओं की सौगात दी. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने भाषण में कहा कि गैरसैंण (भराड़ीसैण) के लिए ये दिन बेहद खास है. ग्रीष्मकालीन राजधानी के रूप में गैरसैंण को एक अलग पहचान मिली है.
उन्होंने कहा, ''सालों से जिस उम्मीद में अलग उत्तराखंड राज्य के आंदोलन की लड़ाई लड़ी गई उस दिशा में राज्य बनने के करीब 20 वर्ष बाद कदम कुछ आगे बढ़े हैं. बीजेपी ने अपने घोषणा-पत्र में जो वादा किया था, उसके मुताबिक गैरसैंण को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाया है.'' हालांकि सिर्फ ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करना ही काफी नहीं है. त्रिवेंद्र सरकार को गैरसैंण के लिए की गईं घोषणाओं को अमलीजामा पहनाना होगा.
विधायक विजय मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद बेटी बोली, 'इस बार गाड़ी नहीं पलटनी चाहिए'
गैरसैंण में बुनियादी सुविधाओं के विकास, आधारभूत संरचना के निर्माण के साथ ही वहां बहुत से काम करने होंगे. इन कार्यों को शुरू कर समय से पूरा कराना ही सरकार के सामने असल चुनौती है. हालांकि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत का कहना है कि गैरसैंण के विकास के लिए उनकी सरकार प्रतिबद्ध है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री ने ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के लिए एक दर्जन से अधिक घोषणाएं की जो निम्नवत हैं...
गैरसैण (भराड़ीसैंण) के लिए CM त्रिवेंद्र की घोषणाएं
1. सीएचसी गैरसैंण में 50 बेड्स के सब डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल की स्थापना की जाएगी.
2. भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर में मिनी सचिवालय की स्थापना की जाएगी.
3. यहां के हॉस्पिटल में टेलीमेडिसिन की सुविधा प्रदान की जाएगी.
4. भराड़ीसैंण क्षेत्र में पंपिंग पेयजल पादप लाइन का निर्माण किया जाएगा.
5. गैरसैंण में सड़कों और अन्य स्थानों पर संकेतक लगाए जाएंगे.
6. गैरसैंण में जियो ओएफसी नेटवर्किंग का विस्तार किया जाएगा.
7. गैरसैंण लोक निर्माण विभाग निरीक्षण भवन में 8 कमरों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की जाएगी.
8. गैरसैण ब्लॉक में कृषि विकास हेतु कोल्ड स्टोरेज एवं फूड प्रोसेसिंग प्लांट की स्थापना की स्वीकृति प्रदान की जाएगी.
9. बेनिताल का एस्ट्रो विलेज के रूप में विकास कराया जाएगा.
10. भराड़ीसैंण में ईको ट्रेड इको पार्क की स्थापना किए जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की जाएगी.
11. जीआईसी भराड़ीसैंण में दो अतिरिक्त कमरों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की जाएगी.
12. राजकीय आईटीआई गैरसैण के भवन निर्माण एवं उपकरणों हेतु धनराशि स्वीकृत की जाएगी.
WATCH LIVE TV