CM योगी का ऐलान: चेतन चौहान के नाम से जाना जाएगा होमगार्ड विभाग का मुरादाबाद ट्रेनिंग सेंटर
दिवगंत मंत्री चेतन चौहान की पत्नी संगीता चौहान ने ट्वीट किया, ``मेरे पति और जन नेता स्वर्गीय चेतन चौहान को श्रद्धांजलि स्वरूप यह निर्णय अति सराहनीय है. हमारा परिवार और पूरे उत्तर प्रदेश की तरफ से सीएम योगी का आभार.``
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में निर्मित होमगार्ड विभाग के मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र का नामकरण दिवंगत मंत्री चेतन चौहान के नाम पर करने की घोषणा की है. सीएम कार्यालय ने ट्वीट कर बताया कि क्षेत्रीय जनता की भावनाओं को सम्मान देते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में निर्मित होमगार्ड विभाग के मंडलीय प्रशिक्षण केंद्र का नाम दिवंगत नेता चेतन चौहान के नाम पर करने की इजाजत दे दी है. दिवगंत मंत्री चेतन चौहान की पत्नी संगीता चौहान ने इस फैसले के लिए सीएम योगी का आभार व्यक्त किया है.
गायत्री प्रजापति की अंतरिम जमानत पर SC ने लगाई रोक, मेडिकल ग्राउंड पर आए थे जेल से बाहर
पूर्व मंत्री की पत्नी संगीता चौहान ने जताया CM योगी का आभार
उन्होंने ट्वीट किया, ''मेरे पति और जन नेता स्वर्गीय चेतन चौहान को श्रद्धांजलि स्वरूप यह निर्णय अति सराहनीय है. हमारा परिवार और पूरे उत्तर प्रदेश की तरफ से सीएम योगी का आभार.'' आपको बता दें कि पिछले महीने चेतन चौहान का 16 अगस्त को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में उनका निधन हो गया था. वह कोरोना वायरस से संक्रमित थे. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान अमरोहा जिले की नौगांवा विधानसभा सीट से विधायक थे. वह योगी सरकार में सैनिक कल्याण, होम गार्ड, पीआरडी, नागरिक सुरक्षा विभाग के मंत्री रहे.
आजमगढ़ में क्रैश होकर खेत में गिरा ट्रेनी एयरक्राफ्ट, मलबे से 2KM दूर मिला पायलट का शव
चेतन चौहान और गावस्कर की सलामी जोड़ी काफी सफल थी
उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 1969 से 1978 के बीच 40 अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मैचों में 2084 रन बनाए. इस दौरान उनका औसत 31.57 जबकि सर्वश्रेष्ठ स्कोर 97 रन रहा. उन्होंने सात एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 153 रन बनाए. चेतन चौहान और सुनील गावस्कर की सलामी जोड़ी काफी सफल रही. दोनों ने 1970 के दशक में सलामी जोड़ी के रूप में 10 शतकीय साझेदारी कीं और 3000 से अधिक रन बनाए. चेतन चौहान ने घरेलू क्रिकेट में दिल्ली और महाराष्ट्र टीम का प्रतिनिधित्व किया.
WATCH LIVE TV