आजमगढ़ में क्रैश होकर खेत में गिरा ट्रेनी एयरक्राफ्ट, मलबे से 2KM दूर मिला पायलट का शव
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand751692

आजमगढ़ में क्रैश होकर खेत में गिरा ट्रेनी एयरक्राफ्ट, मलबे से 2KM दूर मिला पायलट का शव

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में सोमवार सुबह 11 बजे के करीब एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट क्रैश होकर जमीन पर गिर पड़ा. यह घटना सरायमीर कस्बे से 7 किलोमीटर दूर कुसहां गांव के पास हुई.

आजमगढ़ में क्रैश होकर खेतों में गिरा ट्रेनी  एयरक्राफ्ट.

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में सोमवार सुबह 11 बजे के करीब एक ट्रेनी एयरक्राफ्ट TB-20  क्रैश होकर जमीन पर गिर पड़ा. यह घटना सरायमीर कस्बे से 7 किलोमीटर दूर कुसहां गांव के पास हुई. स्‍थानीय लोगों के मुताबिक आसमान में बादल छाए हुए थे, खराब मौसम के बीच आसमान में एयरक्राफ्ट अनियंत्रित होता नजर आया और देखते ही देखते खेतों में जा गिरा. इस हादसे में पायलट कोणार्क सरन की मौत हो गई, जिनका शव एयरक्राफ्ट के मलबे से करीब दो किलोमीटर दूर पानी से भरे धान खेतों में पड़ा मिला. 

एयरक्राफ्ट के भी जमीन से टकराने के बाद टुकड़े-टुकड़े हो गए.आजमगढ़ एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रेनी एयरक्राफ्ट रायबरेली के फुरसतगंज स्थित अंतराष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र से उड़ा था. इसे ट्रेनी पायलट कोणार्क सरन उड़ा रहे थे. एयरक्राफ्ट को मऊ जनपद जाकर वापस लौटना था, लेकिन आजमगढ़ में हो रही बारिश और खराब मौसम के चलते इकका लिंक कंट्रोल सेंटर से टूट गया. एयरक्राफ्ट अनियंत्रित होकर खेतों में जा गिरा जिसमें सवार पायलट कोणार्क सरन की मौके पर ही मृत्यु हो गई.

fallback

ग्रामीणों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने पायलट के शव को ग्रामीणों के सहयोग से खेत से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने आसमान में एयरक्राफ्ट के संतुलन खाेने के बाद एक व्यक्ति को पैराशूट से छलांग लगाते हुए देखा था. ऐसा माना जा रहा है कि पायलट कोणार्क सरन समय रहते  एयरक्राफ्ट से इजेक्ट कर चुके थे लेनिक उनका पैराशूट नहीं खुला और हादसे में मौत हो गई.

WATCH LIVE TV

Trending news