लखनऊ: ईद-उल-फ़ितर के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं. सीएम ने ईद के मौके पर लोगों से लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लोग घर में ही पढ़ें नमाज
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ईद के पर्व पर लोग अपने घरों में रहकर ही नमाज पढ़ें. मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील है कि वो इस त्यौहार के मौके पर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन ना करे.


ईद पर लोगों से ना मिले गले
सीएम योगी की अपील पर लखनऊ में दारुल उलूम फरंगी महली की तरफ से जारी एडवाइज़री में कहा गया कि लॉकडाउन का पालन करते हुए घर में रहकर ईद मनाएं. मस्जिद में जो 4-5 लोग रहते हैं बस वहीं मस्जिद में नमाज़ अदा करें


 इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया की तरफ से कहा गया कि ईद के 50% बजट से गरीब और जरूरतमंदो की मदद करें. न किसी के गले मिले और न किसी के घर जाए. घर पर रहे और परिवार के साथ ही खुशिया मनाए, जिससे की कोरोना को जल्द हराया जा सके.


ये भी पढ़ें: UP: कोविड वॉर्ड में फोन रख सकेंगे मरीज, प्रशासन ने अपना फैसला वापस लिया


उलेमा ने की मुस्लिम समुदाय से अपील
वहीं सहारनपुर में देवबंदी उलेमा कारी इस्हाक़ गौरा ने भी मुस्लिम समुदाय से अपील करते हुए कहा कि  इस बार ईद-उल-फितर लॉकडाउन में आ रही है, तमाम लोग अपने घरों में रहकर ही नमाज अदा करें.


WATCH LIVE TV: