CM योगी कल जाएंगे देवरिया, निर्माणधीन देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज का करेंगे निरीक्षण
30 जुलाई को प्रदेश के 9 मेडिकल कालेजों का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिद्धार्थनगर से करेंगे. उनमें देवरिया का देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज भी शामिल है.
त्रिपुरेश त्रिपाठी/देवरिया: मुख्यमंत्री आदित्यनाथ शनिवार को निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने देवरिया आयेंगे. मुख्यमंत्री शाम 3 बजे देवरिया पहुंचेंगे और डेढ़ घंटे तक देवरिया में रहेंगे. इसके बाद वह गोरखपुर जनपद को वापस हो जायेंगे. इस दौरान सीएम उन भवनों का निरीक्षण भी करेंगे जिनका कार्य पूरा हो चुका है. सीएम के आगमन की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया. आला अफसरों ने व्यवस्थायें दुरुस्त कराने के लिये कर्मचारियों को निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं. अधिकारियों ने मेडिकल कॉलेज का दौरा भी किया. जहां अस्पताल से पोस्टमार्टम चौराहा तक अतिक्रमण हटाने, सड़कों और निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में साफ-सफाई कराते हुए सभी व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किया गया. आपको बता दे 30 जुलाई को प्रदेश के 9 मेडिकल कालेजों का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिद्धार्थनगर से करेंगे. उनमें देवरिया का देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज भी शामिल है.
207 करोड़ की लागत से बन रहा मेडिकल कॉलेज
देवरहवा बाबा मेडिकल कॉलेज 207 करोड़ की लागत से बन रहा है. इस मेडिकल कॉलेज में 330 बेड होंगे. साथ ही एमबीबीएस की 100 सीट यहां प्रस्तावित हैं.
अनुप्रिया को मंत्री पद के बाद पिता को भी सम्मान, सोनेलाल पटेल के नाम पर होगा प्रतागढ़ मेडिकल कॉलेज
उद्घाटन होने वाले जिलों के मेडिकल कॉलेज
उत्तर प्रदेश में बेहतर चिकित्सा व्यवस्था के उद्देश्य से अधिक मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं. यूपी के इतिहास में एक साथ इतनी बड़ी संख्या में नए मेडिकल कॉलेजों का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों होगा. ये नए मेडिकल कॉलेज देवरिया, एटा, फतेहपुर, गाजीपुर, हरदोई, जौनपुर, मिर्जापुर, प्रतापगढ़, सिद्धार्थनगर में बनकर तैयार हो चुके हैं. इसके साथ ही 13 और मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है.
इन मेडिकल कॉलेजों का हुआ नामकरण
बता दें, देवरिया में मेडिकल कॉलेज का नाम देवरहा बाबा के नाम पर रखा गया है. वहीं, गाजीपुर मेडिकल कॉलेज को महर्षि विश्वामित्र के नाम से जाना जाएगा. सिद्धार्थनगर के मेडिकल कॉलेज का नाम पंडित माधव प्रसाद त्रिपाठी राजकीय मेडिकल कॉलेज होगा. इसके अलावा मिर्जापुर के मेडिकल कॉलेज का नाम मां विंध्यवासिनी के नाम पर होगा.
WATCH LIVE TV