दीवाली से पहले CM योगी ने गोरखपुर को दी सौगात, 239.21 करोड़ खर्च कर सुधरेगी बिजली व्यवस्था
गोरखपुर नगर निगम क्षेत्र में 11 करोड़ रुपये की लागत से बांस-बल्ली की जगह पोल और तार बिछाने पर 8.5479 करोड़ रुपए खर्च होंगे.
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली के पहले अपने गृह नगर गोरखपुर की बिजली व्यवस्था बेहतर करने के लिए एक बड़ी सौगात दी. उन्होंने शनिवार को लखनऊ से वर्चुअली 239.21 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. यह 239.21 करोड़ रुपये की धनराशि बिजली संबंधी कार्यों पर खर्च होगी.
साध्वी प्राची ने कही मस्जिद में हवन-पूजन की बात, अखाड़ा परिषद ने बयान को बताया गलत
गोरखपुर नगर निगम क्षेत्र में 11 करोड़ रुपये की लागत से बांस-बल्ली की जगह पोल और तार बिछाने पर 8.5479 करोड़ रुपए खर्च होंगे. नगर निगम क्षेत्र से सटे गांवों में 1.1366 करोड़, लो वोल्टेज की समस्या के निदान के लिए एलटी उपकेंद्र निर्माण पर 1.1183 करोड़ और छतों से गुजर रहे हाईटेंशन और लो टेंशन तार को हटाने पर 14.57 लाख रुपये खर्च होंगे. इसी तरह अन्य कार्यों पर धनराशि खर्च होगी.
चचेरे भाई ने बहन और उसके प्रेमी को जंगल में गोली मार दी, दोनों के अलग जाति का होने पर था ऐतराज
सीएम योगी आदित्यनाथ ने पादरी बाजार उपकेंद्र की क्षमता वृद्धि (25.98 लाख), खोराबार उपकेंद्र में नए 5 एमवी ट्रांसफार्मर की स्थापना (77.68 लाख), रानीबाग उपकेंद्र की क्षमता वृद्धि (27.02 लाख), विभिन्न स्थानों पर ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि, नए ट्रांसफार्मरों लगाने (3.89 लाख), पुराने और जर्जर तारों को बदल एबी केबल किए जाने (3.10 करोड़), जर्जर तारों को बदलकर एबी केबिल करने (4 करोड़) जैसी परियोजनाओं का शिलान्यास किया.
WATCH LIVE TV