CM योगी ने की अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा, लखनऊ समेत 4 जिलों में सतर्कता बरतने के निर्देश
सीएम योगी ने निर्देशित किया कि सभी जिलों में स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक व संयुक्त निदेशक स्तर के नोडल अधिकारी कोविड-19 अस्पतालों की व्यवस्थाओं की नियमित मॉनिटरिंग करें.
लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को टीम-11 के अधिकारियों के साथ अनलॉक व्यवस्था की समीक्षा की. उन्होंने यहां लखनऊ, कानपुर, अमरोहा और झांसी में कोविड-19 के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए.
सीएम योगी ने निर्देशित किया कि सभी जिलों में स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक व संयुक्त निदेशक स्तर के नोडल अधिकारी कोविड-19 अस्पतालों की व्यवस्थाओं की नियमित मॉनिटरिंग करें. साथ ही चिकित्सक और नर्सिंग स्टाफ अस्पतालों में नियमित रूप से राउंड लगाएं.
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में हर शनिवार और रविवार स्वच्छता और सेनिटाइजेशन के विशेष अभियान को प्रभावी ढंग से चलाया जाए. मुख्यमंत्री ने एक बार फिर दोहराया कि जब तक कोविड-19 की वैक्सीन नहीं आती, तब तक सावधानी और समझदारी ही इसका उपचार है.