लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यूपी पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड के 28 नगर उपकेंद्रों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. सीएम योगी ने राजधानी लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में इन उपकेंद्रों का लोकार्पण और शिलान्यास किया. सीएम योगी के इस कदम से प्रदेश में निर्बाध बिजली आपूर्ति में बड़ी मदद मिलेगी.इस कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा भी सीएम योगी के साथ मौजूद रहे. उपकेंद्रों का लोकार्पण डिजिटल तरीके से हुआ और कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का भी ध्यान रखा गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन जिलों में बिजली व्यवस्था को मिलेगी मजबूती 
यूपी पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड के  नए उपकेंद्रों से चित्रकूट, महोबा, बलरामपुर , उन्नाव , लखनऊ , सुल्तानपुर, अमेठी, प्रयागराज, बलिया, गोरखपुर, बस्ती, फिरोजाबाद, कानपुर, मथुरा, आगरा, मेरठ, गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर में विद्युत व्यवस्था मजबूत होगी. सीएम योगी ने इन्हीं जिलों के उपकेंद्रों का लोकार्पण किया है. इन सब स्टेशनों के निर्माण कार्य में करीब 18882 करोड़ रुपये की लागत आई है. 


इसे भी पढ़िए : नोएडा: सुबह से शाम तक गर्भवती को लेकर घूमते रहे परिजन, अस्पतालों की लापरवाही से मौत


इन जिलों में बनेंगे नए बिजली उपकेंद्र 
मऊ, शामली, बरेली, लखीमपुर, लखनऊ, जौनपुर, बदायूं, गौतमबुद्धनगर में भी 1253.56 करोड़ रूपए की लागत से नए बिजली उपकेंद्र बनेंगे. सीएम योगी ने आज इनका शिलान्यास किया है. वर्तमान में निजी विकासकर्ताओं के माध्यम से 6100 करोड़ रुपये की लागत के कार्य कराये जा रहे हैं. आने वाले 5 वर्षों में ट्रांसमिशन क्षेत्र में 20,000 करोड़ रुपये की लागत की परियोजनाओं का होगा निर्माण।


 


 


 


WATCH LIVE TV