पवन सिंह/लखनऊ: महिलाओं को गलत नजर से देखने वालों की अब खैर नहीं. अब ईव टीज़र्स की शामत आने वाली है क्योंकि प्रदेश सरकार ने सभी अपराधियों को सबक सिखाने के लिए एक ऑपरेशन की शुरुआत की है. 'ऑपरेशन दुराचारी' के तहत महिलाओं से किसी भी तरह का अपराध करने वाले को तो सजा मिलेगी ही, साथ ही उस एरिया की पुलिस फोर्स भी जिम्मेदार होगी. कहीं भी महिलाओं के साथ कोई आपराधिक घटना हुई तो वहां के बीट इंचार्ज, चौकी इंचार्ज, थाना प्रभारी और सर्किल ऑफिसर जवाबदेही होंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब्रिस्तान की जमीन पर दुकानें बनाने कि लिए LDA से इजाजत की जरूरत नहीं- जफरयाब जिलानी


महिला के साथ गलत करोगे तो महिला ही देगी सजा
सीएम का कहना है कि लफंगों को महिला पुलिसकर्मी सजा देंगी. महिला पुलिस ही अपराधियों को पकड़ कर अनके खिलाफ एक्शन लेंगी. इसके अलावा, ऐसी वारदातों को अंजाम देने वाले गुनहगारों को समाज जाने, इसलिए शहरों के चौराहे-चौराहे पर दुराचारियों के पोस्टर लगाए जाएंगे साथ ही इनके मददगारों के नाम उजागर कर उन्हें भी घेरे में लिया जाएगा.


WATCH LIVE TV