मो. गुफरान/प्रयागराज: अधिवक्ता समागम में शामिल होने प्रयागराज पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माफियाओं के खिलाफ अभियान और तेज करने की बात कही. केपी कॉलेज ग्राउंड में हुए अधिवक्ता समागम में उन्होंने कहा कि रूल आफ लॉ हम सबकी प्राथमिकता है. माफिया व अपराधियों पर की जा रही कार्रवाई को वाजिब बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि माफिया व अपराधियों की संपत्ति जब्त वहां गरीबों के लिए घर बना देने चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीएम योगी ने कहा, ''दूसरी सरकारों में लोग डर के साए में जीते थे. उत्तर प्रदेश में बड़े-बड़े लोग घबराते थे. जब कोई माफिया किसी सड़क से गुजरता था तो लोग अपना रूट बदल देते थे. मैंने तो खुद देखा है. बड़ी-बड़ी कार्रवाई निरस्त हो जाती थी. लेकिन जब आज उन्हीं की छाती पर बुलडोजर चलते हुए दिखाई दे रहे हैं तो गरीब भी कह सकता है कि इसने लूटा है, अवैध कब्जा किया है, इसीलिए कार्रवाई हो रही है. मैंने तो यहां के विकास प्राधिकरण से कहा कि जहां पर माफियाओं ने सरकारी जमीनों पर कब्जा करके रखा हुआ है. उनको मुक्त करके गरीबों के लिए आवास बनाइए. कितना अच्छा रहेगा. देश देखेगा, दुनिया देखेगी. लोग कहेंगे देखिए वहां पर माफिया रहता था आज गरीब रह रहा है. कितना अच्छा रहेगा. मैंने अधिकारियों से कहा कि जहां भी माफिया अवैध कब्जा करके रहते थे, वहां गरीबों के लिए आवास बनाइए. वकीलों, पत्रकारों के लिए घर बनाए. जहां माफिया रहते थे वहां गरीब और समाज के प्रबुद्ध लोग रहेंगे तो अच्छा लगेगा.''


AIMIM की यूपी में एंट्री, राजभर से मुलाकात के बाद ओवैसी बोले-दिल जीतने आया हूं


अधिवक्ताओं की समस्या के हर तरह की चर्चा को तैयार
सीएम योगी ने कहा कि न्याय जितना सरल होगा उतना अच्छा रहेगा. वादकारी के हित की रक्षा को सर्वोपरि मानते हुए कई काम किए जाने का दावा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिवक्ताओं की समस्याएं दूर कराने के लिए सरकार उनके साथ चर्चा के लिए तैयार है. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण  माफिया से छुड़ाई गई जमीन पर आवासीय योजनाएं बनाकर उसका आवंटन अधिवक्ताओं के साथ-साथ पत्रकारों में नो लास, नो प्रॉफिट के आधार पर करे. 600 करोड़ रुपये चेंबर बनाने के लिए दिए गए हैं. लोक कल्याण संकल्प पत्र में किए गए वादे के अनुरूप तीन साल तक नए अधिवक्ताओं के लिए पांच हजार रुपये देने का प्रावधान बजट में किया गया है.


प्रशासन के घेरे में माफिया अतीक अहमद का साला, अवैध गेस्ट हाउस पर चलेगा बुलडोजर


हमारे कुंभ की चर्चा देश ही विदेश में भी
प्रयागराज कुंभ का उल्लेख करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले भगदड़, गंदगी कुम्भ का पर्याय था, लेकिन 2019 का कुंभ शहर के कायाकल्प वाला रहा. कई कुंभ बीते, लेकिन भारद्वाज ऋषि को किसी ने याद नहीं किया था. हमने उनकी भव्य प्रतिमा लगाई. कई देशों के राजदूत और नागरिक आए. शासन की मंशा नेक थी, इसलिए लोगों ने घर टूटने के बाद भी कार्यों का विरोध नहीं किया. कोरोना काल में यूपी में बेहतर प्रबंधन का दावा करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मौतों की संख्या काफी कम रही है.


WATCH LIVE TV