राम मंदिर भूमि पूजन से पहले अयोध्या पहुंचे CM योगी, बोले- रामनगरी को बनाएंगे देश-दुनिया का गौरव
सीएम योगी ने यहां रामलला और हनुमानगढ़ी पहुंचकर आरती की. साथ ही कारसेवक पुरम में तराशे जा रहे पत्थरों को भी देखा.
अयोध्या: राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे से पहले शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद अयोध्या पहुंचे और कार्यक्रम की तैयारियां का जायजा लिया. सीएम योगी ने यहां रामलला और हनुमानगढ़ी पहुंचकर आरती की. साथ ही कारसेवकपुरम में तराशे जा रहे पत्थरों को भी देखा. वहीं साधु-संतों, ट्रस्ट के सदस्यों और जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री अयोध्या जरूर आएंगे. उन्होंने विश्वास दिलाया कि हम अयोध्या को भारत और विश्व का गौरव बनाएंगे. इस दौरान कोरोना महामारी के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से ध्यान रखा गया. केवल मंदिर से संबंधित लोग, प्रशासन के अधिकारी और ट्रस्ट के सदस्य ही सीएम योगी के साथ मौजूद रहे.
सीएम योगी ने किए रामलला के दर्शन
मुख्यमंत्री के आगमन से पहले मंदिर परिसर को अच्छी तरह सैनिटाइज किया गया. इस दौरान मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्रदास ने सीएम योगी को फूलों की माला पहनाकर उनका स्वागत किया. मंदिर पहुंचते ही मुख्यमंत्री योगी ने सबसे पहले रामलला के दर्शन कर उनकी आरती की. इस दौरान श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री योगी ने यहां मंदिर के पुजारियों से भी बात की और मंदिर निर्माण की तैयारियां का जायजा लिया.
मुख्यमंत्री योगी को यहां राम मंदिर का नक्शा दिखाया गया और निर्माण कार्य से जुड़ी तमाम जानकारियां भी दी गई. साथ ही भूमि पूजन के कार्यक्रम को लेकर बारीकी से ट्रस्ट के सदस्यों और स्थानीय प्रबंधन से जानकारी ली. सीएम को बताया गया कि जो लोग मंदिर निर्माण का काम देख रहे हैं उनके लिए मंदिर परिसर में ही अस्थाई टेंट लगाए गए हैं.
हर बार की तरह हनुमानगढ़ी पहुंचे योगी
मंदिर निर्माण की तैयारियां का जायजा लेने के बाद सीएम योगी हमेशा की तरह हनुमानगढ़ी पहुंचे. जहां सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने आम लोगों की आवाजाही रोक रखी थी. सिर्फ उन्हीं लोगों को मंदिर में प्रवेश दिया गया जिनका नाम सूची में था.
हनुमानगढ़ी में भी सीएम योगी ने पुजारियों के साथ मिलकर आरती की और फिर कारसेवकपुरम के लिए रवाना हो गए. बताया गया कि सीएम योगी ने कोरोना के कारण मंदिर निर्माण में कोई दिक्कत ना आए इसे लेकर प्रार्थना की.
कारसेवकपुरम में तराशे जा रहे पत्थरों को भी देखा
वहीं, कारसेवकपुरम में सीएम योगी ने मंदिर के लिए तराशे जा रहे पत्थरों का भी जायजा लिया, यहां भी ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय उनके साथ मौजूद रहे. साथ ही साधु-संतों के साथ 5 अगस्त को होने वाले भूमि पूजन कार्यक्रम को लेकर चर्चा की. बताया जा रहा है कि राम मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम को LED टीवी के जरिए लाइव दिखाया जाएगा.
WATCH LIVE TV: