लखनऊ: यूपी में योगी सरकार युवाओं को रोजगार के अवसर दिलाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने जा रही है. सीएम ने घोषणा की है कि इंजीनियरिंग और व्यावसायिक शिक्षा के छात्रों को संगठित तरीके से रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे.इसको लेकर यूपी में इंजीनियरिंग और व्यवसायिक शिक्षा के 20 लाख छात्रों का पूरा ब्यौरा यूपी सरकार तैयार कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर प्रदेश सरकार ने तकनीकी व व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों के कायाकल्प के लिए 200 करोड़ रुपए देने जा रही है. इससे पहले भी योगी सरकार युवाओं के रोजगार के सपने को पूरा करने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय प्रोत्साहन योजना के तहत सरकारी संस्थानों को 200 करोड़ रुपए उपलब्ध करा चुकी है.


यू राइज़ साफ्टवेयर पर होगा छात्र के प्रवेश लेकर रोज़गार पाने तक का ब्यौरा


युवाओं के तकनीकी व व्यवसायिक शिक्षण संस्थान में प्रवेश लेकर उसके रोजगार पाने तक के ब्यौरे को संकलित कर रही है. इसके लिए 'यू राइज यूनिफाइड' साफ्टवेयर का उपयोग किया जाएगा. इसमें छात्रों का प्रवेश, फीस से लेकर रोजगार तक के आंकड़े एकत्र किए जाएंगे. पहले चरण के तहत इससे 20 लाख छात्रों को जोड़ा जाएगा.इसके तहत मेधावी छात्र-छात्राओं को आर्थिक सहायता दी जाएगी. 


यह भी पढ़ें - हैरान करने वाला है यह टैलेंट, 11 वर्ष के सारीम खान पढ़ाते हैं 12वीं क्लास को फिजिक्स


मिलेगी ई लाइब्रेरी की सुविधा
इस सॉफ्टवेयर के जरिए छात्रों को पढ़ाई  के लिए ई-लाइब्रेरी का विकल्प मिलेगा.इसके जरिए छात्र आसानी से पढ़ाई कर सकते हैं. 
गौरतलब है कि दीनदयाल उपाध्याय प्रोत्साहन कार्यक्रम 2017 में प्रारंभ हुआ था. इसके तहत अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एकेटीयू) के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों को इससे जोड़ा गया था.


योगी सरकार हाल ही में  नौकरियां दिलाने संबंधित निर्देश दे चुकी है. इसके साथ ही यूपी नई शिक्षा नीति लागू करने वाला पहला राज्य भी बना है. 


WATCH LIVE TV