अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी से भ्रष्टाचार के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नवनिर्मित सीएमओ कार्यालय में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी समेत जिम्मेदार अफसरों को पत्र लिखकर इसकी शिकायत भी की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि अमेठी नवनिर्मित सीएमओ कार्यालय में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है. 3 मार्च 2017 को स्मृति ईरानी ने इसका लोकार्पण किया था, जिसके बाद राजकीय निर्माण निगम इकाई रायबरेली द्वारा इसका निर्माण कार्य शुरू किया गया था. उन्होंने बताया कि मार्च 2017 से लेकर नवंबर 2018 तक संस्था को तीन करोड़ 5 लाख रुपये का भुगतान भी किया जा चुका है. लेकिन तीन साल बीत जाने के बाद भी आज तक ना तो निर्माण कार्य पूरा हुआ है, ना ही पुताई कहीं ठीक से हुई है.


मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि मानक के अनुरूप निर्माण कार्य नहीं किया गया है. इस मामले को लेकर उन्होंने अमेठी सांसद स्मृति ईरानी, उनके निजी सचिव, उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और प्रमुख सचिव को चिट्ठी लिखी है. जिसमें मामले की जांच की मांग की गई है.