देहरादून : हिमालय पर्वतश्रृंखला में बसे देश के राज्‍यों का आज सम्‍मेलन होने जा रहा है. यह सम्‍मेलन इस बार उत्‍तराखंड के मसूरी में रविवार को आयोजित होगा. इसमें सभी हिमालयी राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री शामिल होंगे. इस सम्‍मेलन में ग्रीन बोनस, आपदा प्रबंधन, बुनियादी विकास और जल संरक्षण जैसे विषयों पर चर्चा होगी. साथ ही इसमें साझा फ्रेमवर्क बनाने पर भी चर्चा की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देखें LIVE TV



हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मेघालय के मुख्यमंत्री केसी संगमा इसमें शिरकत करेंगे. नगालैंड के मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो, अरुणाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री चौना मेन, मिजोरम के मंत्री, त्रिपुरा के मंत्री मनोज कांति देव भी इस सम्‍मेलन में हिस्‍सा लेंगे. सिक्किम के मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. महेंद्र पी लामा, जम्मू कश्मीर के राज्यपाल के सलाहकार केके शर्मा, नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार भी इसमें हिस्‍सा लेंगे.