उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 7 हजार के पार, बीते 24 घंटे में सामने आए 199 नए केस
उत्तराखंड में अब तक 76 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है. उत्तराखंड में कोविड सैंपल टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ने के साथ ही नए मामलों की संख्या में इजाफा हुआ है.
देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है. उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के 199 नए मरीज सामले आए हैं. इसके साथ ही उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों का कुल संख्या 7065 पहुंच गया है. राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 2955 है, जबकि 3996 कोविड मरीज ठीक हो चुके हैं.
उत्तराखंड में अब तक 76 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हुई है. उत्तराखंड में कोविड सैंपल टेस्टिंग की रफ्तार बढ़ने के साथ ही नए मामलों की संख्या में इजाफा हुआ है. प्रदेश में गुरुवार को 7524 कोविड सैंपल्स की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि 5285 नए सैंपल्स टेस्ट के लिए भेजे गए. इसके अलावा 7018 सैंपल्स की टेस्ट रिपोर्ट आनी बाकी है.
उत्तर प्रदेश में टूटे कोरोना के सारे पुराने रिकॉर्ड, बीते 24 घंटे में मिले 3705 नए मरीज, 57 मौतें
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण का डबलिंग रेट बढ़कर 27.64 दिन हो गया है, जबकि रिकवरी रेट 56.56 प्रतिशत है. गुरुवार को राजधानी देहरादून में कोरोना के 74 नए मामले सामने आए, जबकि हरिद्वार में 47 नए कोरोना संक्रमित मिले. नैनीताल में कोरोना के 26 नए मामले सामने आए, जबकि चंपावत में कोविड के 17 नए मरीज सामने आए. पिथौड़ागढ़ में 9, उत्तरकाशी में 7, चमोली में 6, पौड़ी गढ़वाल में 4, रुद्रप्रयाग और उधम सिंह नगर में 3-3 और बागेश्वर में 2 नए कोरोना संक्रमित मिले.
WATCH LIVE TV