Uttarakhand VidhanSabha Chunav 2022
जानें कौन होगा 'पन्ना प्रमुख', जिसके कॉन्सेप्ट पर BJP बढ़ाएगी अपना वोट बैंक
देवभूमि के दंगल में अपनी जीत दोहराने की कवायद में जुटी बीजेपी की जीत का दारोमदार अब पन्ना प्रमुख के ऊपर है. दरअसल, बीजेपी हर बूथ को मजबूत करने की कोशिश में जुटी है. इसके लिए जहां पार्टी के हर नेता पदाधिकारी को अपना बूथ मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी गई, तो वहीं दूसरी ओर पन्ना प्रमुख भी तैयार किये जा रहे हैं. आपको बताते हैं कि आखिर पन्ना प्रमुख क्या हैं...
Aug 31,2021, 15:09 PM IST