लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और उसके आस पास के जिलों में कोरोना की वजह से हो रही मौतों के बाद दाह संस्कार के लिए बड़ी संख्या में शव श्मशान घाट पहुंच रहे हैं. इसकी वजह से लोगों को अपनी बारी के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ रही है. इस स्थिति को देखते हुए लखनऊ नगर निगम ने अलग-अलग श्मशान घाटों पर दाह संस्कार के लिए 90 नए प्लेटफॉर्म तैयार किए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CM योगी का निर्देश- 70% कोविड टेस्ट RT-PCR हों, 50% एंबुलेंस कोरोना कार्य में लगाई जाएं 


लखनऊ के नगर आयुक्त अजय द्विवेदी ने बताया कि बैकुंठ धाम और गुलाला घाट पर नए प्लेटफॉर्म तैयार किए गए हैं. कुल 20 नए प्लेटफॉर्म बनाए जा चुके हैं. इसके अलावा 50 और नए प्लेटफॉर्म भी लगभग तैयार हैं. 5 इलेक्ट्रिक मशीनें भी 15 दिन में श्मशान घाट पर लग जाएंगी. इसके साथ ही 100 लोगों को भी श्मशान घाट पर व्यवस्था की देखरेख में लगाया गया है. पहले कोरोना संक्रमित शवों के अंतिम संस्कार के लिए महज 2 प्लेटफॉर्म ही थे. 


योगी सरकार की पहल: अब 10 एकड़ या उससे बड़ी टाउनशिप के 1% क्षेत्र में बनाना होगा तालाब


नगर आयुक्त के मुताबिक रविवार को रात 10 बजे तक 50 कोविड शवों का दाह संस्कार किया गया. महज 2 प्लेटफॉर्म होने के चलते पीड़ित परिवारों को कई घंटे इंतजार करना पड़ रहा था. ​नए बनाए गए प्लेटफॉर्म पर सिर्फ कोविड शवों का ही दाह संस्कार किया जाएगा. अब तक बैकुंठधाम पर 1 और गुलालाघाट पर 1 इलेक्ट्रिक शवदाह गृह में ही दाह संस्कार हो रहा था. पांच और इलेक्ट्रिक शवदाह गृह बनाए जा रहे हैं.


Chaitra Navratri 2021: नवरात्रि के पहले दिन इस तरह करें कलश स्थापना, जानें शुभ मुहूर्त


कोविड की वजह से लखनऊ में मौतों की संख्‍या इस कदर बढ़ रही है कि शवदाह कराने के लिए 8 से 10 घंटे की शनिवार तक प्रतीक्षा सूची थी. बीते रविवार को यूपी में कोरोना से कुल 67 मौतें हुईं. इसमें 31 मौतें अकेले लखनऊ में हुईं. इसके चलते शवदाह गृह में बढ़ी संख्या में शव आ रहे हैं, जिसके कारण शवों के दाह संस्कार में विलंब हो रहा है. इसलिए 20 प्लेटफॉर्म का निर्माण पूरा हो चुका है. साथ ही 50 और प्लेटफॉर्म लगभग तैयार हो चुके हैं. 


WATCH LIVE TV