लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में 155 नए कोरोना मरीज सामने आने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3214 हो गया है. उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार कोरोना का संक्रमण प्रदेश के 68 जिलों तक फैल चुका है. सूबे में कोरोना के एक्टिव केस 1761 हैं. वहीं, 1387 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में अब तक 41649 मरीजों में कोरोना जैसे लक्षण मिले हैं. 8722 लोगों को संस्थागत क्वॉरंटाइन में रखा गया है.


ये भी पढ़ें: प्रवासी मजदूरों को UP में ही रोजगार दिलाने की दिशा में योगी सरकार ने लॉन्च किया ये स्पेशल एप


उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों के जिलेवार आंकड़े
उत्तर प्रदेश में कोरोना के सबसे बड़े केंद्र आगरा ( AGRA) में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 706 हो गई है. कानपुर 294, लखनऊ- 247, सहारनपुर 203, गौतमबुद्ध  नगर 211, मेरठ 196, फिरोजाबाद 184, मुरादाबाद 120, गाजियाबाद 126, वाराणसी 78, बुलंदशहर 61, हापुड़ में 54, अलीगढ़ 53, रायबरेली-मथुरा में 47-47, बस्ती-35, बिजनौर-अमरोहा में 33-33, संतकबीर नगर में 30, शामली में 29, रामपुर में 28, संभल-27 मुजफ्फरनगर 26, सीतापुर में 22, बागपत 21, झांसी में 20, सिद्धार्थनगर-19, बांदा-प्रयागराज में 18-18, बहराइच-बदायूं में 17-17, औरैया 13, प्रतापगढ़ में 12, बरेली-मैनपुरी-गोंडा में 11-11, जालौन में 10, हाथरस-जौनपुर-आजमगढ़-एटा-श्रावस्ती में 9-9, महाराजगंज-कन्नौज में 7-7, गाजीपुर में 6, अमेठी 5, मिर्जापुर-लखीमपुर खीरी-सुल्तानपुर-पीलीभीत में 4-4, उन्नाव-कासगंज-चित्रकूट-देवरिया-गोरखपुर-संभल-इटावा में 3, कानपुर देहात-महोबा-बाराबंकी-कौशांबी-बलरामपुर-फतेहपुर-हरदोई-भदोही-कुशीनगर में 2-2, मऊ-अयोध्या-शाहजहांपुर में 1-1 कोरोना पॉजिटिव मिले.


ये भी पढ़ें: ग्रीन जोन के बाद अब ऑरेंज जोन में भी 12 मई से शुरू होगा UP Board परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन


 


यूपी में अब तक कोरोना से 66 मरीजों की मौत
उत्तर प्रदेश (UTTAR PRADESH) में अब तक 66 मरीज कोरोना वायरस की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके हैं.  कोरोना हॉटस्पॉट (CORONA HOT-SPOT) आगरा में मरने वालों का आंकड़ा 16 है. जबकि मेरठ में 10, मुरादाबाद-7, कानपुर में 6, मथुरा-फिरोजाबाद में 4-4, गाजियाबाद-झांसी-अलीगढ़ में 2-2 मरीजों की मौत हो चुकी है. जबकि मैनपुरी-बिजनौर-बस्ती-वाराणसी-बुलंदशहर-झांसी-लखनऊ-कानपुर देहात-गौतमबुद्ध नगर-एटा-बरेली-श्रावस्ती-अमरोहा-प्रयागराज में 1-1 पेशंट की मौत हुई है.