यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि हॉटस्पॉट क्षेत्रों में आने वाले केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य स्थगित रहेगा. हॉटस्पॉट में रहने वाले परीक्षकों को भी मूल्यांकन करने के लिए नहीं बुलाया जाएगा.
Trending Photos
मो. गुफरान/प्रयागराज: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन ग्रीन जोन वाले जिलों के बाद अब ऑरेंज जोन में भी शुरू होगा. शुक्रवार को प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा आराधना शुक्ला की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किए गए हैं. आदेश के मुताबिक, 12 मई से ऑरेंज जोन में आने वाले 36 जिलों में बोर्ड की कॉपियों की चेकिंग शुरू होगी.
अब इन जिलों में भी शुरू होगा कॉपियों का मूल्यांकन
ऑरेंज जोन वाले जिन 36 जिलों में मूल्यांकन शुरू होगा उनमें गाजियाबाद, हापुड़, बस्ती, बागपत, बदायूं, संभल, औरैया, शामली, सीतापुर, बहराइच, कन्नौज, आजमगढ़, मैनपुरी, श्रावस्ती, बांदा, जौनपुर, एटा, कासगंज, सुल्तानपुर, प्रयागराज, जालौन, मिर्जापुर, इटावा, प्रतापगढ़, गाजीपुर, गोंडा, मऊ, भदोही, उन्नाव, पीलीभीत, बलरामपुर, अयोध्या, गोरखपुर, झांसी, हरदोई और कौशांबी शामिल हैं.
कॉपियों के मूल्यांकन के वक्त बरता जाएगा एहतियात
यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि हॉटस्पॉट क्षेत्रों में आने वाले केंद्रों पर मूल्यांकन कार्य स्थगित रहेगा. हॉटस्पॉट में रहने वाले परीक्षकों को भी कॉपी चेकिंग के लिए नहीं बुलाया जाएगा. मूल्यांकन केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए टीचर्स को बैठाने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही सभी शिक्षक मास्क, ग्लव्स पहनेंगे और केंद्रों का सैनिटाइजेशन भी किया जाएगा.
ग्रीन जोन में जारी है कॉपियों का मूल्यांकन
5 मई से उत्तर प्रदेश में 10वीं और 12वीं की कॉपियों का मूल्यांकन केवल ग्रीन जोन वाले 20 जिलों में हो रहा है. बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन फिलहाल बाराबंकी, अमेठी, अंबेडकरनगर, लखीमपुर खीरी, हाथरस, महराजगंज, शाहजहांपुर, बलिया, चंदौली, चित्रकूट, देवरिया, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, हमीरपुर, कानपुर देहात, कुशीनगर, ललितपुर, महोबा, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र में हो रहा है.