उत्तराखंड में प्राइवेट अस्पतालों में हो सकेगा कोरोना का इलाज, बढ़ते केसों के चलते लिया फैसला
देहरादून के सीएमओ डॉ बीसी रमोला ने बताया कि शहर के बड़े प्राइवेट अस्पतालों से संपर्क किया जा रहा है. जिनसे चर्चा कर कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर एक प्लान तैयार किया जाएगा.
देहरादून: उत्तराखंड में अब प्राइवेट अस्पतालों में भी कोरोना मरीजों का इलाज हो सकेगा, संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने ये फैसला लिया है.
बुधवार को देहरादून के सीएमओ डॉ बीसी रमोला ने बताया कि शहर के बड़े प्राइवेट अस्पतालों से संपर्क किया जा रहा है. जिनसे चर्चा कर कोरोना मरीजों के इलाज को लेकर एक प्लान तैयार किया जाएगा.
वहीं, प्राइवेट अस्पताल प्रबंधन की मांग है कि सरकार एक गाइडलाइन जारी कर बताए कि कोरोना मरीजों का किस तरह इलाज करना है. साथ ही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राज्य सचिव डॉक्टर डीडी चौधरी की ओर से पूछा गया है कि आखिर सरकार ने किन हॉस्पिटल्स को कोविड-19 के इलाज के लिए परमिशन दी है.