देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में इस पहाड़ी राज्य में कोरोना वायरस के कम्युनिटी स्प्रेड की चर्चा होने लगी है. लेकिन उत्तराखंड के मुख्य स​चिव उत्पल कुमार ने सोमवार को राज्य में कोरोना वायरस के कम्युनिटी स्प्रेड से इनकार किया. उन्होंने हेल्थ बुलेटिन जारी करने के दौरान कहा कि उत्तराखंड में कोरोना वायरस के कम्युनिटी स्प्रेड का कोई संकेत नहीं मिला है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यूपी 69000 शिक्षक भर्ती: योगी सरकार की SLP पर HC में हुई सुनवाई, अदालत ने सुरक्षित रखा फैसला


मुख्य सचिव उत्पल कुमार ने बताया कि उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1380 पहुंच गई है. सोमवार दोपहर 2 बजे तक राज्य में कोरोना के 25 नए पॉजिटिव केस सामने आए, वहीं 125 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए. मुख्य सचिव ने कहा कि कोरोना के पॉजिटिव केस की संख्या में गिरावट आ रही है.


उत्तराखंड में एक लंबे संघर्ष को मिला मुकाम, गैरसैंण बनी प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी 


उत्पल कुमार ने बताया कि उत्तराखंड में 697 एक्टिव केस हैं. डबलिंग रेट 16 दिन है और रिकवरी रेट 48 प्रतिशत पहुंच गया है. देहरादून में 275 एक्टिव केस , नैनीताल में 107 व हरिद्वार में 96 एक्टिव केस हैं. राज्य में 55 कंटेनमेंट जोन हैं, इनमें देहरादून में 23 और हरिद्वार में 21 हैं. राज्य में कोरोना का पॉजिटिविटी रेट घटकर 6.16 प्रतिशत हो गया है.


WATCH LIVE TV