यूपी 69000 शिक्षक भर्ती: योगी सरकार की SLP पर HC में हुई सुनवाई, अदालत ने सुरक्षित रखा फैसला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand692833

यूपी 69000 शिक्षक भर्ती: योगी सरकार की SLP पर HC में हुई सुनवाई, अदालत ने सुरक्षित रखा फैसला

 यूपी बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा एसएलपी दाखिल कर 69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया जारी रखने की मांग की गई है. सिंगल बेंच ने आंसर की को लेकर भर्ती प्रक्रिया पर स्टे लगाया है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट.

मो. गुफरान/प्रयागराज: उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से 69000 सहायक अध्यापक भर्ती पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की सिंगल बेंच द्वारा स्टे लगाने के फैसले के खिलाफ दायर स्पेशल लीव पिटीशन पर सोमवार को डबल बेंच में सुनवाई हुई. सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने अपना आदेश सुरक्षित रख लिया.

इलाहाबाद हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने लगाया है स्टे
आपको बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की सिंगल बेंच के स्टे लगाने के फैसले पर उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग ने डबल बेंच में स्पेशल लीव पीटिशन (एसएलपी) दायर की है. यूपी बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा एसएलपी दाखिल कर 69000 सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया जारी रखने की मांग की गई है. सिंगल बेंच ने आंसर की को लेकर भर्ती प्रक्रिया पर स्टे लगाया है.

उत्तराखंड में एक लंबे संघर्ष को मिला मुकाम, गैरसैंण बनी प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी 

कांग्रेस ने बताया मध्य प्रदेश के व्यापमं से बड़ा घोटाला
इधर कांग्रेस ने 69 हजार शिक्षक भर्ती में घोटाले की बात कहकर योगी सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस MLC दीपक सिंह ने कहा, '69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती मध्य प्रदेश के व्यापमं से बड़ा घोटाला है. परीक्षा के पहले ही प्रश्न पत्र लीक हो जाते हैं. सरकार के मंत्री-अफसर मुकदमा दर्ज करने की धमकी दे रहे हैं.''

कांग्रेस पार्टी ने की शिक्षक भर्ती की न्यायिक जांच की मांग
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती घोटाले के सूत्रधार बीजेपी समर्थित नेता हैं. कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने कहा कि घोटालेबाजों के तार इलाहाबाद वाले तृतीय मुख्यमंत्री से जुड़े हैं.कांग्रेस ने विधान परिषद के सभापति को पत्र लिखकर 69000 सहायक शिक्षक भर्ती की न्यायिक जांच कराने की मांग की है.

WATCH LIVE TV

Trending news