लखनऊ: उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड एक दिन में 15 हजार से भी ज्यादा सैंपल्स की कोरोना जांच की गई है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से स्वास्थ्य विभाग को टेस्टिंग क्षमता के लिए मिले टार्गेट को बुधवार को पूरा कर लिया गया है. गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि एक दिन में सर्वाधिक 15,079 सैम्पल्स की जांच बुधवार को की गई. साथ ही अब सभी 75 जिलों में ट्रू नेट मशीन उपलब्ध करवा दी गई हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रमुख सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि कल से एक सप्ताह के लिए टार्गेटेड ग्रुप की सैम्पिलिंग का अभियान चलाया जायेगा. 12 जून को पूरे प्रदेश में नारी निकेतन, अनाथालय, ओल्ड ऐज होम, आदि से सैम्पल लिए जाएंगे और उनकी रेंडम जांच कराई जायेगी. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित 7,292 लोग स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिए गए हैं. उत्तर प्रदेश में अभी-भी कोरोना के 4451 एक्टिव केस हैं, जिनका प्रदेश के अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. अब तक 345 कोरोना संक्रमितों की मौत भी प्रदेश में हुई है.


वहीं, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि टीम-11 की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना प्रभावित जनपद आगरा, मेरठ, अलीगढ़, मुरादाबाद, कानपुर नगर, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, बुलन्दशहर, गौतमबुद्ध नगर और बस्ती में स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं. साथ ही सीएम योगी ने कोविड-19 टेस्टिंग क्षमता को 15 हजार से आगे बढ़ाने पर काम करने के निर्देश दिए हैं. नॉन कोविड अस्पतालों में प्रोटोकॉल के तहत स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने और निगरानी समितियों को पूरी तरह सक्रिय करने के लिए कहा गया है. उत्तर प्रदेश में 1 लाख से अधिक बेड की व्यवस्था है.