घरों में लेटर फेंक कोरोना वैक्सीन को लेकर फैलाई गई भ्रांतियां, लिखा- जानवरों के खून से बनी है वैक्सीन
जिले में कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाने का मामला सामने आया है. जिले की पॉश कॉलोनी राजेंद्र नगर के घरों में शरारती तत्वों ने लेटर फेंक कर डब्ल्यूएचओ और केंद्र सरकार को लेकर बहुत सारी भ्रामक जानकारियां दी है.
बरेली: जिले में कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाने का मामला सामने आया है. जिले की पॉश कॉलोनी राजेंद्र नगर के घरों में शरारती तत्वों ने लेटर फेंक कर डब्ल्यूएचओ और केंद्र सरकार को लेकर बहुत सारी भ्रामक जानकारी फैलाने की कोशिश की है. वहीं पुलिस ने आस-पास के घरों में लगे सीसीटीवी के फुटेज को एकत्रित कर शरारत करने वाले की तलाश शुरू कर दी है.
पूरे देश में वैक्सीनेशन की शुरुआत, जानिए UP और उत्तराखंड में आम लोगों को कब लगेगी?
क्या है मामला?
राजेंद्र नगर के बांके बिहारी मंदिर के आस-पास के घरों में शरारती तत्वों ने लेटर डाला है. लेटर में कोरोना वैक्सीन को गाय और कुत्ते के खून से बना हुआ बताया गया है. यह लिखकर अपील करते हुए कहा है कि ऐसे में कोरोना वैक्सीन न लगवाएं. लेटर में एक मोबाइल नंबर भी दिया गया है. नंबर फरीदाबाद के किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक का बताया जा रहा है.
22 जनवरी को बचे स्वास्थ्य कर्मियों को लगेगा टीका, नोएडा में भी तैयारियां तेज
क्या बोली पुलिस?
मामले की सूचना पर प्रेमनगर पुलिस मौके पर पहुंच गई और लेटर अपने कब्जे में लेकर शरारती तत्वों की तलाश शुरू कर दी. एसपी सिटी रविन्द्र कुमार ने मीडिया को बताया कि आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं, ताकि शरारत करने वालों को पकड़ा जा सके. थाना प्रेमनगर में खुराफात करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उनकी तेजी से तलाश कराई जा रही है.
WATCH LIVE TV