राजकुमार दीक्षित/सीतापुर:  कोरोना वायरस ने ऐसा तांड़व मचाया है कि इंसान बिल्कुल ही बेबस नजर आ रहा है. चारों ओर दिल को अशांत करने वाला सन्नाटा है. लोग अपने घरों में बंद हैं. हॉस्पिटल्स में मरीजों की लाइन लगी हुई है. श्मशान घाटों पर हजूम लगा हुआ है. इस विकट परिस्थित में कुछ ऐसे लोग हैं, जो अपने घरों से बाहर परेशान और बीमार लोगों को मदद कर रहे हैं. अपनी जान पर खेल कर कोरोना ये रियल हीरो, दूसरों की जान बचा रहे हैं.  ऐसा ही एक नाम है अमित भट्ट. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Weekend Lockdown: आज शाम से लग जाएगा लॉकडाउन, जानिए- सब्जी और दूध के दुकानों की टाइमिंग


प्रवासी मजदूरों के लिए मददगार
अमित भट्ट यूपी के सीतापुर जिले में बतौर SDM पोस्टेड हैं. सरकारी इंतजाम के इतर वह अपने निजी पैसे से तमाम लोगों की मदद कर रहे हैं. कोरोना महामारी में जब प्रवासी मजदूरों का पलायन देखा जा रहा है, तब अमित अपने पैसों से इनके भोजन की व्यवस्था कर रहे हैं. इसके अलावा  दूसरी लहर में ऑक्सीजन के लिए दर-दर भटक रहे लोगों के लिए अमित लगातार आगे आकर मदद कर रहे हैं. 


Home Isolation Tips: होम आइसोलेशन में क्या करें और क्या नहीं, यहां मिलेगी पूरी जानकारी 


2 दिन पहले की बात है, Mishrikh ब्लॉक के अजीतपुर प्रथामिक विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक रंजीत कुमार की तबीयत खराब हो गई. उनका ऑक्सीजन लेवल 70 से कम हो गया. कहीं से कोई मदद नहीं मिल रही थी. ऐसे में अमित भट्ट उनके लिए मसीहा बनकर सामने आए. ना सिर्फ ऑक्सीजन की व्यवस्था की, बल्कि अजीत को जिला अस्पताल में भर्ती भी कराया.


पहली लहर में भी किया था जबरदस्त काम
कोरोना की पहली लहर में भी अमित भट्ट ने काफी काम किया था. उस समय जब जमातियों के बीच कोरोना विस्फोट हुआ था, तब भी अमित ने साहस के काम किया था. उन्होंने बिना डरे जमातियों को लाकर हॉस्पिटल में एडमिट कराया और उनका इलाजा कराया. इसके बाद कई समाजसेवी संगठनों ने अमित को कोरोना वारियर्स का सम्मान भी दिया.  


WATCH LIVE TV