कानपुर: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus) की नई लहर चल रही है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 9695 नए मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि, उम्मीद की संभावना नजर आ रही है. आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) की एक रिसर्च के मुताबिक, 20 से  25 अप्रैल के बीच कोरोना वायरस अपने पीक पर होगा. इसके बाद उतने ही तेजी से नीचे आएगा. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि मई से हालात सही हो सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! इन राज्यों से आने वाले यात्रियों के घर पहुंचकर टीम करेगी कोरोना जांच

क्या है कानपुर आईआईटी का दावा?
कानपुर आईआईटी ने कोरोना पर रिसर्च करके सूत्र नाम का एक मॉडल तैयार किया है. इस मॉडल के आधार पर दावा किया जा रहा है कि 20 से  25 अप्रैल के बीच कोरोना वायरस अपने पीक पर होगा. इस दौरान रोजाना 11000 से ज्यादा मरीज सामने आएंगे.


प्रोफेसर मनिंद्र अग्रवाल ने बताया कि मरीज और तारीख की ट्रैजेक्टरी के अनुसार लखनऊ में 28 मार्च से कोरोना वायरस का ग्राफ उठना शुरू हुआ है, जो 17 मई को अपने निचली स्तर पहुंच जाएगा. उनका दावा है कि इस मॉडल कोरोना का जो पीक टाइम है उसमें कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. 


UP Corona Update: यूपी में पिछले 24 घंटे में आए 9695 केस, इन जिलों की स्थिति बेहद खराब


इन शहरों में दिख रहा है सबसे ज्यादा असर
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में फिलहाल,  5 शहरों कोरोना वायरस के संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. इनमें सबसे ऊपर राजधानी लखनऊ चल रही है. इसके अलावा  कानपुर, प्रयागराज बनारस और आगरा में भी हालात चिंताजनक हैं. इसको देखते हुए कई जिलों में नाइट कर्फ्यू भी लगा दिया गया है. 


WATCH LIVE TV