UP Corona Update: यूपी में पिछले 24 घंटे में आए 9695 केस, इन जिलों की स्थिति बेहद खराब
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand881433

UP Corona Update: यूपी में पिछले 24 घंटे में आए 9695 केस, इन जिलों की स्थिति बेहद खराब

पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 9695 मामले सामने आए हैं. कोरोना केस की सबसे ज्यादा संख्या राजधानी लखनऊ में है. यहां एक दिन में कुल 2934 केस आए हैं. जबकि, प्रयागराज में 1016, वाराणसी 845 मामले, कानपुर में 522 मामले सामने आए हैं. 

फाइल फोटो.

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 9695 मामले सामने आए हैं. कोरोना केस की सबसे ज्यादा संख्या राजधानी लखनऊ में है. यहां एक दिन में कुल 2934 केस आए हैं. जबकि, प्रयागराज में 1016, वाराणसी 845 मामले, कानपुर में 522 मामले सामने आए हैं. जबकि राज्य में कुल 37 की मौत हो गई.

50 फीसदी ही लोग करेंगे काम
यूपी में अब कोरोना से प्रभावित शहरों में सरकारी और ग़ैरसरकारी संस्थानों और आफिस में  50% लोग ही काम कर सकेंगे. हालांकि यह फैसला अभी लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी के लिए लिया गया है. अभी रोटे्शन के हिसाब से या किसी दूसरी व्यवस्था के तहत ये नियम लागू होगा ये तय होना बाकी है. 

बाहर से आने वाले लोगों से की गई ये अपील
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश के बाहर से आने वाले लोगों से अपील की गयी है कि वे अपनी सामाजिक जिम्मेदारी समझें और अपने घर में ही कम से कम 7 से लेकर 10 दिन तक व्यतीत करें. संक्रमण का कोई भी लक्षण दिखाई देने पर चिकित्सालय में जाकर कोविड-19 की जांच जरूर कराएं. 

 

WATCH LIVE TV

 

 

Trending news