लखनऊ: भारत में कोरोना के बढ़ते मामले चिंताजनक हैं. देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने लगी है. कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन को देखते हुए यूपी में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसके मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग ने दिशा निर्देश जारी किए हैं. अब महाराष्ट्र और केरल से यूपी आने वालों की कोरोना जांच की जाएगी. पॉजिटिव पाए जाने पर 14 दिन आइसोलेशन में रहना होगा. साथ ही, रेलवेज़ या रोडवेज़ से आने वाले यात्रियों की सूची लेकर उनकी निगरानी और जांच कराई जाएगी. इसके अलावा, एयरप्लेन से आने वालों का एयरपोर्ट पर ही एंटीजन टेस्ट होगा. नेगेटिव आने के बाद भी 1 हफ्ते के लिए क्वारंटीन में रहना होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: हाई कोर्ट ने दहेज उत्पीड़न के आरोपी की सजा की रद्द, कहा- नहीं देना चाहिए वैवाहिक विवाद को बढ़ावा


महाराष्ट्र, केरल और मध्य प्रदेश पर खासा ध्यान
बता दें, बीते सोमवार को मेरठ मंडलायुक्त ने सभी जिलाधिकारियों और चीफ मेडिकल ऑफिसर को एक पत्र लिखा था. इस पत्र में कहा गया था कि कई प्रदेशों में बढ़ रहे कोरोना केस के मद्देनजर हमें सतर्कता बरतनी जरूरी है. महाराष्ट्र, केरल और मध्य प्रदेश से आए लोगों पर खासा ध्यान रखते हुए सभी राज्यों के लोगों की निगरानी की जानी चाहिए. मंडलायुक्त ने कहा था कि ट्रेन, प्लेन और बाकी साधनों से उत्तर प्रदेश में आ रहे लोगों को अनिवार्य रूप से 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन रहना होगा.


ये भी देखें: बिल्ली ने Washing Machine को समझ लिया खिलौना, फिर जो हुआ देखकर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे हंसी


यूपी कोरोना से लड़ने के लिए तैयार
यूपी से बाहर कई राज्यों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रदेश में क्वारंटाइन सेंटर्स और अस्पताल की दोबारा पूरी तैयारी की जा रही है. जानकारी के मुताबिक, अगर जरूरत पड़ती है, तो सभी जिलों में तीन सरकारी कोविड अस्पतालों का तत्काल संचालन शुरू किया जा सकता है. 


ये भी देखें: अभी इन Puppies की आंख भी नहीं खुली और लगाने लगे Race, देखें Cute Video


1 दिन में कोरोना के 131 मामले 
ACS, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, श्री अमित मोहन प्रसाद ने जानकारी दी है कि 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना से संक्रमित कुल 131 नए मामले सामने आए थे.  अब तक कुल 5,92,327 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया था कि राज्य में एक दिन में 1,40,882 सैम्पल की जांच की गई है. अब तक कुल 3,09,30,489 सैम्पल की जांच की जा चुकी है. उत्तर प्रदेश देश में सबसे ज्यादा कोरोना टेस्टिंग करने वाला राज्य है बन गया है.


WATCH LIVE TV