लखनऊ: उत्तर प्रदेश में  फ्रंट लाइन वर्कर्स के बाद अब 50 साल से ऊपर के लोगों का वैक्सीनेशन होने वाला है. इसके लिए मार्च का समय निर्धारित किया गया है. इसके लिए वोटर्स लिस्ट से 50 साल से ज्यादा की उम्र वाले लोगों के नाम निकाले जाएंगे. टीकाकरण से पहले सभी को कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड से सत्यापन कर वैक्सीन लगाई जाएगी. बता दें, सीएम योगी ने 25 मार्च तक हेल्थ वर्कर और फ्रंट लाइम वर्कर्स को दोनों डोज देने के आदेश दे दिए हैं. बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग जल्द ही इन लोगों की संख्या का आंकलन करेगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: Photos: बसंत पंचमी के अवसर पर क्या खूब सजे रामलला! डिजाइनर मनीष त्रिपाठी ने भेंट किए खादी वस्त्र


जल्द ही होगी तारीखों की घोषणा
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि अगले महीने यानी मार्च  से 50 साल से ऊपर के लोगों के कोरोना टीकाकरण की शुरुआत की जाने वाली है. जल्द ही इसके लिए तारीखें भी घोषित कर दी जाएंगी. संख्या का आंकलन कर तय किया जाएगा कि कितने दिन और कितने सत्र में टीकाकरण होगा.


ये भी पढ़ें: इन चार कैटेगरी में है आपका नाम तो सरकार देगी 1 करोड़ रुपये, जानें कैसे फायदा उठाएं


40 जिलों में नहीं मिले कोरोना संक्रमित
राहत की खबर है कि बीते मंगलवार उत्तर प्रदेश में कोरोना से किसी की जान नहीं गई है. फरवरी में यह तीसरा दिन रहा जब कोविड के कारण किसी की मौत नहीं हुई. इससे पहले 9 फरवरी और 11 फरवरी को ऐसा देखा गया था. वहीं, पूरे प्रदेश में बीते 24 घंटों में 105 कोविड पॉजिटिव मरीज मिले. इसे देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि राज्य में संक्रमण की दर काफी घट गई है और केवल 0.1 प्रतिशत ही रह गई है. यूपी के श्रावस्ती और महोबा ऐसे जिले हैं, जो संक्रमणमुक्त हो चुके हैं. दोनों जिलों में अब कोरोना का एक भी मरीज नहीं पाया गया है. वहीं प्रदेश के 40 जिलों में बीते मंगलवार कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिले. 


ये भी देखें: Viral Video: इस भालू को देख आप भी कहेंगे- हमें भी ऐसी मौज चाहिए


प्रदेश का रिकवरी रेट 98 फीसदी से ज्यादा
जानकारी के नुताबिक, बीते 24 घंटों में 1.2 लाख लोगों की कोरोना टेस्टिंग हुई, जिसमें 19 जिलों में कोरोना के 10 से कम मरीज पाए गए हैं. अभी तक कुल 2.97 लोगों का कोविड टेस्ट हो चुका है. इनमें से 6.02 लाख लोग पॉजिटिव पाए गए थे. 5.9 लाख लोग स्वस्थ होकर घर वापस भी चले गए. बताया जा रहा है कि राज्य का रिकवरी रेट 98% से ज्यादा है. 


WATCH LIVE TV